कैमरा क्लब ऑफ इंदौर समूह छायाचित्र प्रदर्शनी 2019*

*कैमरा क्लब ऑफ इंदौर समूह छायाचित्र प्रदर्शनी 2019*
*एक चित्र हजार शब्द के समान होता है*
*मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम* 
इंदौर 20 अगस्त,2019
 पुरानी स्मृतियां फोटोग्राफी के कारण ही जीवंत हैं। हजारों बात एक फोटो ही कहता है। यह बात मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ भास्कर चौबे ने कही। वे विश्व फोटोग्राफी दिवस पर कैमरा क्लब ऑफ इंदौर द्वारा इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी के समापन के मौके पर बोल रहे थे। डॉ चौबे ने कहा कि आज के समय में फोटोग्राफर तो सभी है लेकिन फोटोग्राफी एक कला है। इसके लिए लगन, विज़न और तकनीकी जानकारी होना बहुत जरूरी है। 
 इस अवसर पर आयोग के डॉ राजेश मेहरा एवं श्री चंद्रशेखर रायकवार भी मौजूद थे। प्रदर्शनी में 27 सदस्यों के 54 छायाचित्रों को प्रदर्शन के लिए रखा गया था।
 आयोग के सदस्य डॉ मेहरा ने कहा एक चित्र में हजार शब्द समाए होते हैं। महाकवि कालिदास ने भी कहा है कि चित्र अभिव्यक्ति का सबसे सशक्त माध्यम होता है। 
 आयोग के सदस्य श्री रायकवार ने कहा कि सभी फोटो अपने आप मे श्रेष्ठ है, उन्होंने इंदौर केमरा क्लब से इंटरनेशनल लेबल की एक्जीबिशन और फ़ोटो वर्कशॉप आयोजित करने की बात कही। 
संभागायुक्त तथा कलेक्टर द्वारा भी अवलोकन
 इस प्रदर्शनी का अवलोकन संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी तथा कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने गत दिवस किया। संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने कहा की यह प्रदर्शनी एक सृजनात्मक प्रयास है। इस तरह की प्रदर्शनी लगातार होना चाहिये। इससे फोटोग्राफरो की प्रतिभायें सामने आती है। 
 कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने इस आयोजन की सराहना करते हुये कहा कि सभी फोटोग्राफर इंदौर जिले के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये तैयार की जा रही कॉफी टेबल बुक में सहयोग करें। वे इसके लिये फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराये। इस बुक के लिये फोटो देने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त की गई है।
 समारोह में  प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री अरविंद तिवारी, महासचिव श्री नवनीत शुक्ल, श्री प्रदीप जोशी भी मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत क्लब के श्री दीपक भौरास्कर, श्री अमित जैन,  श्री मोहन सिंह ने किया। कैमरा क्लब के सचिव श्री अखिल हार्डिया ने कार्यक्रम का संचालन किया और महेंद्र राठौर ने आभार माना।