कमिश्नर  श्री त्रिपाठी द्वारा धार तथा बड़वानी जिले के पुनर्वास तथा व्यवस्थापन के कार्यो की सघन समीक्षा

 



कमिश्नर  श्री त्रिपाठी द्वारा धार तथा बड़वानी जिले के पुनर्वास


तथा व्यवस्थापन के कार्यो की सघन समीक्षा


 29 अगस्त 2019


      कमिश्नर  श्री आकाश त्रिपाठी ने गुरूवार को इन्दौर संभाग के धार जिले के धामनोद में धार, बड़वानी जिले के अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में सरदार सरोवर परियोजना के अन्तर्गत किए जा रहे पुनर्वास तथा व्यवस्थापन के कार्यो की सघन समीक्षा की गई। श्री त्रिपाठी ने सरदार सरोवर के जल स्तर को दृष्टिगत रखते हुए डूब क्षेत्र के लोगों के पुनर्वास तथा व्यवस्थापन कार्यो की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे डूब प्रभावित क्षेत्र के शेष बचे परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के लिए वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करे। साथ ही नाव एवं मोटर बोट, तैराक व अन्य आवश्यक उपकरण की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता भी की जावे।


      श्री त्रिपाठी ने राहत शिविरों और इन शिविरों के अतिरिक्त शासकीय स्थलों में ठहरने के लिए किए गए इंतजाम, भोजन व्यवस्था, पेयजल, विद्युत व अन्य बुनियादी सुविधाओं के संबंध में आवश्यक समीक्षा की। श्री त्रिपाठी ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे जल स्तर पर सतत नजर रखी जावें। साथ ही बाढ़ नियंत्रण तथा आपदा प्रबंधन के कार्य में लगाएं गए मैदानी अमले तथा टीमों को भी सतर्क रहकर जिम्मेदारीपूर्वक अपने दायित्वों का निवर्हन करे। श्री त्रिपाठी ने पशुओं के लिए स्थापित राहत केम्पों तथा इन केम्पों में की गई आवश्यक व्यवस्थाओं की बारिकी से जानकारी ली।


      कमिश्नर श्री त्रिपाठी ने राहत केम्पों में स्वास्थ्य सुविधाओं और पशुओं की चिकित्सा व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए है कि दवाईयां तथा चिकित्सा सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो, इसके लिए सुनश्चित करे। कमिश्नर ने निर्देश दिए है कि डूब प्रभावित क्षेत्र में बिजली के ट्रांसफार्मर तत्काल सख्ती से हटाएं जाएं, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना न होने पाएं। उन्होने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों तथा नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे डूब प्रभावित क्षेत्रों का समय-समय पर निरीक्षण करे और समस्याएं आने पर उनका तत्काल निराकरण करे।


      इस बैठक में एडीजी इन्दौर श्री वरूण कपूर तथा नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के आयुक्त पुनर्वास/फील्ड इन्दौर श्री पवन शर्मा ने भी अधिकारियों को सम्बोधित किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर धार श्री श्रीकांत बनोठ तथा बड़वानी जिले के कलेक्टर श्री अमित तोमर ने डूब प्रभावित क्षेत्र में राहत केम्पों तथा पुनर्वास और व्यवस्थापन कार्यो की विस्तार से जानकारी दी।


      इस बैठक में डीआईजी इन्दौर ग्रामीण श्री संजय तिवारी, डीआईजी खरगौन श्री मनोहर वर्मा, पुलिस अधीक्षक धार श्री आदित्य प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री डी.आर. तेनीवार, अपर कलेक्टर धार श्री शैलेन्द्रसिंह सोलंकी, सहायक कलेक्टर धार श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर बड़वानी श्रीमती रेखा राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री देवेन्द्र पाटीदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्रीमती सुनिता रावत, धार, बड़वानी जिले के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, भू-अर्जन अधिकारी, लोक निर्माण विभाग तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।