माटी से बनाये गणेशजी अब अपने घर पर चतुर्थी पर स्थापित करेंगे 

माटी से बनाये गणेशजी अब अपने घर पर चतुर्थी पर स्थापित करेंगे


 इंदौर । इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा बनाने के लिए आयोजित वर्कशॉप के बाद शा . मा. विद्यालय छोटी खजरानी के 50 छात्र-छात्राओं ने मिट्टी के गणेश बनाये और स्कूल में लेकर आये । बच्चों ने  मूर्ति आकर्षक , सुंदर एवम मोहक बनाई । कु. मान्यता , कु. आलिया , रोहित एवम सागर द्वारा बनाई गई प्रतिमा को निर्णायकों ने सराहा और उन्हें पुरस्कृत किया ।  बच्चे अब चतुर्थी पर इन्हें अपने घर मे स्थापित करेंगे । श्रीमती दीपा गुप्ता , श्रीमती सुषमा नन्दी निर्णायक थी । श्री टोनी शुक्ला , श्री अक्षत गुप्ता ,  श्री मुकेश अग्रवाल ने बच्चों को पुरस्कार दिए । कार्यक्रम का संचालन प्रधान अध्यापक भगवती पंडित ने किया । आभार श्री रामलाल अलावा ने व्यक्त किया ।