महिला के साथ गाली गलौज मामले में गृह मंत्री के संज्ञान लेने बाद आरोपी एएसआई राकेश मिश्रा निलंबित

महिला के साथ गाली गलौज मामले में गृह मंत्री के संज्ञान लेने बाद आरोपी एएसआई राकेश मिश्रा निलंबित


   ➡➡➡➡➡➡
इंदौर।सोशल साइट पर वायरल हुए इंदौर के पलासिया थाने के एएसआई राकेश कुमार मिश्रा के एक वीडियो के बाद जहां ग्रह मंत्री ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को जांच के आदेश दिए थे वहीं पुलिस ने इस मामले में एसआई राकेश मिश्रा को निलंबित कर लाइन भेज दिया है।


दरअसल एक महिला के पारिवारिक विवाद के मामले में एसआई ने उसके परिजन को थाने में बैठाया और महिला से अबशब्दों के साथ बात की जिसे कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया गया था।


इसके बाद वायरल हुए इस वीडियो से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा।


मामला गृह मंत्री के संज्ञान में दिया गया जिस पर आनन-फानन में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एएसआई को निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं।।