राजेंद्र सूरी साख सहकारिता संस्था द्वारा जमा राशि सदस्यों की नहीं लौटाने पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज....

 


राजेंद्र सूरी साख सहकारिता संस्था द्वारा जमा राशि सदस्यों की नहीं लौटाने पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज....


धार 


       जिले के राजगढ़ में स्थित राजेंद्र सूरी साख सहकारिता संस्था मर्यादित सदस्यों की जमा राशि का भुगतान नहीं करने पर राजगढ़ पुलिस ने राजेश पिता मरकुस विक्टर निवासी त्रिमूर्ति नगर धार के आवेदन पत्र की जांच पर से भाजपा नेता सुरेश ता तेड, बाबूलाल चावड़ा, श्रीमती कांता भंडारी श्रीमती सोनू विकास भंडारी ,आजाद भंडारी, मुकेश कावड़िया ,कांतिलाल भंडारी ,धर्मेंद्र बागड़िया हेमंत जैन, जितेंद्र मुरानीया ,श्रीमती ज्योति पवार ,कालू सिंह निनामा ,काना लाल पटेल ,श्री विदेश मंडलोई ,श्री धर्मेंद्र भंडारी ,श्री निर्मल मुरूमकर, श्री शांति लाल जाट ,श्री जगदीश चोयल ,श्री पंकज पवार श्री सविंद्र बुंदेला श्री दीपक बैरागी ,श्री सचिन खेड़े, श्रीमती नीता बलसारा ,श्री घनश्याम चौधरी ,श्री भुवान सिंह कुशवाह,श्री महेंद्र सिंह राजपूत ,श्रीप्रांशु शर्मा ,श्री सतीश कुशवाह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है