संभागायुक्त श्री त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में एमवाय अस्पताल की व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर तथा सुदृढ़ बनाने के संबंध में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय*

*संभागायुक्त श्री त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में एमवाय अस्पताल की व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर तथा सुदृढ़ बनाने के संबंध में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय*
इंदौर 16 अगस्त,2019
  संभागायुक्त एवं एमजीएम कॉलेज की कार्यपरिषद स्वशासी संस्था के अध्यक्ष श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में  एमवाय अस्पताल  के सभागृह में बैठक आयोजित की गई। बैठक में  अधिष्ठाता तथा अधीक्षक, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम तथा गृह निर्माण मण्डल के अधिकारीगण  उपस्थित थे। बैठक में एमवाय अस्पताल की व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने के संबंध में चर्चा की गई तथा अनेक उपयोगी निर्णय लिये गये।
बैठक में चर्चा के दौरान बताया गया कि बर्न युनिट को मंगलवार तक रिक्त किया जायेगा तथा उसे अक्टूबर 2019 तक पूर्ण कर लिया जायेगा । बैठक में चिकित्सालय के ऑपरेशन थियेटर परिसर के रिनोवेशन एवं माड्युलर ओ.टी. विकसित करने के कार्य के संबंध में लोक निर्माण विभाग पी.आई.यु.को निर्देशित किया गया । महाराजा तुकोजीराव अस्पताल के गैस पाईपलाईन के कार्य को अविलंब पूर्ण करने हेतु लोक निर्माण विभाग पी.आई.यु. को कहा गया ।  चिकित्सालय के अंदर एवं बाहरी ड्रेनेज के संबंध में समय पर उसे पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। नगर पालिक निगम द्वारा  चिकित्सालय के आंतरिक एवं बाहरी ड्रेनेज का कार्य किया जा रहा है।  चिकित्सालय में वाटर प्रूफिंग के संबंध में भी लोक निर्माण विभाग, नगर निगम तथा गृह निर्माण मंण्डल को आपसी समन्वय कर समय पर पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये। टायलेट के रिपेयर एवं सुधार कार्य हेतु  भी टेण्डर शीघ्र किये जाने के निर्देश दिये गये। चिकित्सालय के कैंपस के बाहरी परिसर की सफाई हेतु एच.एल.एल. हाईट्स आउटसोर्सिग एजेंसी के वर्कर तथा नगर निगम की टीम आपसी समन्वय कर चिकित्सालय के कैंपस की सफाई सुनिश्चित करेंगें । 
चिकित्सालय में स्ट्रेचर मैनेजमेंट के लिये किचन कार्य से मुक्त हुये कर्मचारियों को उक्त कार्य में लगाये जाने के निर्देश दिये गये तथा इस हेतु उचित स्थान पर एक केन्द्र बनाये जाने को कहा गया। 
कैंपस में रात्रिकालीन पूर्ण प्रकाश की व्यवस्था के लिये नगर निगम को पूर्ण प्लानिंग कर प्राक्कलन प्रस्तुत करने एवं कैंपस के सौंदर्यीकरण किये जाने की योजना भी प्रस्तुत करने के लिये निर्देशित किया गया। 
संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने अटेंडेंटस पास के प्रस्तावित प्रारुप यथा दो पास फ्री तथा उसके बाद के प्रत्येक पास के लिये रुपये 20  रूपये निर्धारित किये। यह  एक दिवस के लिये ही वैध रहेगा। पास पर प्रवेश की व्यवस्था उन्होने एक सितंबर 2019 से लागू किये जाने के निर्देश दिये । 
 बैठक में आयुष्मान योजना की प्रगति पर चर्चा की गई। संभागायुक्त श्री त्रिपाठी  ने अटेंडेंण्टस गेस्ट हाउस के निर्माण के लिये 300 से 500 क्षमता का प्लान बनाने के लिये हाउसिंग बोर्ड इन्दौर को निर्देश दिये । 
संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने बोनमेरो ट्रासप्लांट सुविधा पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस यूनिटी में मरीजों की संख्या बढ़ाये जाने के प्रयास किये जाये । बैठक में साथ ही प्रत्येक माह में कम से कम एक रोगी का चयन कर व्यवसायिक रुप से बोन मैरो ट्रांसप्लांट करने के की प्रकिया शुरु किये जाने का सुझाव दिया गया। 
ओल्ड के ई एम भवन के मूल कार्य यथा पेटिंग और छत के कार्य कराये जाने के लिये संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने  निर्देश दिये की लोक निर्माण विभाग/गृह निर्माण मंडल  ईस्टीमेंट प्रस्तुत करें।संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय के कैंपस में ट्रेफिक प्लान को किसी विषय विशेषज्ञ से बनाये जाने के निर्देश दिये । उन्होंने  के ई एच कंपाउड के जर्जर भवनों को गिराये जाने के लिये लोक निर्माण विभाग को टेण्डर आमंत्रित करने के निर्देश दिये ।