बाबरी पर मुस्लिम पक्ष ने कहा, मंदिर तोड़कर नहीं बनाई गई थी बाबरी मस्जिद*

*बाबरी पर मुस्लिम पक्ष ने कहा, मंदिर तोड़कर नहीं बनाई गई थी बाबरी मस्जिद*


अयोध्या राममंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट में लगातार सुनवाई चल रही है। ऐसे में मंगलवार को सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष ने दावा किया कि बाबर ने बाबरी मस्जिद को किसी मंदिर को तोड़कर नहीं बनाया था।


मुस्लिम पक्ष के वकील जफरयाब जिलानी ने कहा कि मस्जिद का निर्माण अयोध्या में खाली जगह पर करवाया गया था, न कि किसी मंदिर को तोड़कर। यह जवाब जफरयाब जिलानी ने जस्टिस बोबडे के एक सवाल के तौर पर दिया।


दरअसल संवैधानिक बेंच में शामिल जस्टिस बोबडे ने पूछा था कि बाबर ने इस मस्जिद का निर्माण मंदिर तोड़कर करवाया था या खाली जगह पर। इसका जवाब देते हुए जिलानी ने कहा कि बाबरी मस्जिद का निर्माण किसी मंदिर को तोड़कर नहीं कराया गया था।


इससे पहले सोमवार को सुनवाई के दौरान जब जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा था कि अयोध्या के मामले में हिंदुओं की आस्था पर कैसे सवाल उठाया जा सकता है। ये मुश्किल है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि यहां तक मुस्लिम गवाह ने भी यह बयान दिया है कि हिंदुओं के लिए अयोध्या वैसी ही है, जैसे मुस्लिमों के लिए मक्का।