गोदरेजकंज्यूमरप्रोडक्ट्सलिमिटेडने मध्य प्रदेशमें लाॅन्च की ‘गुडनाइटनेचुरल्सनीमअगरबत्ती‘ मच्छर से बचाने वाली100 प्रतिशत प्राकृतिक अगरबत्ती की कीमत 10 स्टिक्स के लिए 15 रुपए

गोदरेजकंज्यूमरप्रोडक्ट्सलिमिटेडने मध्य प्रदेशमें लाॅन्च की 'गुडनाइटनेचुरल्सनीमअगरबत्ती'
मच्छर से बचाने वाली100 प्रतिशत प्राकृतिक अगरबत्ती की कीमत 10 स्टिक्स के लिए 15 रुपए


इंदौर 7 सितंबर 2019ः घरेलू कीटनाशक श्रेणी में मार्केट लीडर गुडनाईट ने मध्य प्रदेश में गुडनाइट नेचुरल्स नीम अगरबत्ती लाॅन्च की है। यह मच्छर से बचाने वाली100 प्रतिशत प्राकृतिक अगरबत्ती है। गुडनाइट अगरबत्ती प्रकृति के दो सबसे शक्तिशाली प्राकृतिक अवयवों - नीम और हल्दी से भरपूर है, जो मच्छरों को दूर कर सकती है और प्रभावीसुरक्षाप्रदानकरनेमें सक्षमहै।


वेक्टर जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, आदि मध्य प्रदेश सहित पूरे भारत में सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए खतरा बने हुए हैं। नेशनल वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम (एनवीबीडीसीपी) के आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश में 2018 में डेंगू के 4506 मामले और मलेरिया के 22279 मामले सामने आए थे। देशभर में वेक्टर जनित रोगोंसे प्रत्येक नागरिक को बचाने के अपने मिशन के साथ गुडनाइट ने हमेशा बेहतर, किफायती और सुरक्षित समाधान पेश किया है। 'गुडनाइट नेचुरल्स नीम अगरबत्ती' की लाॅन्चिंग के साथ अब ब्रांड ने हिंदुस्तानी लोगों को 100 प्रतिशत कुदरती समाधान के साथ मच्छरों के खतरे से लड़ने के लिए सशक्त बनाने की दिशामेंकदमउठायाहै।


नेचुरल्स नीम अगरबत्तीकी लाॅन्चिंग के अवसर पर गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड की कैटेगरीहैडसुश्रीसोमाश्रीबोसअवस्थी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, ''घरेलू इस्तेमाल वाले कीटनाशकों के क्षेत्र में ब्रांड गुडनाइट ने हमेशा नए और प्रभावी प्रयोग किए हैं। चाहे यह गुडनाइट फास्ट कार्ड हो, पावर चिप या फैब्रिक रोल-ऑन हो, हमने हमेशा अनूठे प्रोडक्ट्स के साथ बाजार में हलचल मचाई है। ये ऐसेप्रोडक्ट्स हैं, जो उपयोगमेंअत्यधिकप्रभावीऔरसुरक्षितहैं।''


उन्होंने आगे कहा, ''एक ऐसे बाजार में, जिसमें संदिग्ध सामग्री के साथ अगरबत्ती के कई अवैध ब्रांड हैं, 100 प्रतिशत कुदरती सामग्री-नीम और हल्दी के साथ गुडनाइट नेचुरल नीम अगरबत्ती सभी के लिए एक बहुत प्रभावी और सुरक्षित उपाय है। अन्य विकल्प 20-30 मिनट के लिए जलते हैं, लेकिन गुडनाइट नेचुरल्स नीम अगरबत्ती की प्रत्येक स्टिक 3 घंटे तक जलती है और कम धुआं छोड़ती है। 10 स्टिक्स का पैक 15 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है, इस तरह एक बेहतरीन प्रोडक्ट आपकोबेहदकिफायतीमूल्य परमिलताहै।''


हाल के दिनों में मध्य प्रदेश सहित पूरे भारत में मच्छर भगाने के गुणों का दावा करने वाली अवैध अगरबत्तियों का प्रचलन बढ़ा है। संदिग्ध सामग्री से निर्मित इन अगरबत्तियों के कारण लोगांे के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पडता है। इस बात को स्वीकार करते हुए छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा जैसे राज्यों में अधिकारियों और उद्योग संघों ने निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं के खिलाफकार्रवाई शुरू की है।


घरेलू कीटनाशकों की दुनिया में एक प्रतिष्ठितसंगठनए,होमइनसेक्टीसाइडकंट्रोल एसोसिएशन (एचआईसीए) के सेक्रेट्री और डायरेक्टर श्री जयंत देशपांडे, ने कहा, ''बाजार में संदिग्ध और नकली अगरबत्तियों के बारे में उपभोक्ताओं में जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है। जालसाजकंपनियों के प्रोडक्ट्स की निर्माण प्रक्रियाएं भी विनियमित तरीकों से नहीं गुजरती हैं और ऐसे प्रोडक्ट्स त्वचा, आंख और श्वसन प्रणाली के सुरक्षा मापदंडों पर भी बुनियादी जांच से नहीं गुजरते हैं, जबकि ऐसा करना सभी घरेलू कीटनाशक उत्पादों के लिए अनिवार्य है। सभी गैरकानूनी अगरबत्तियां नियमों की धज्जियां उड़ाती हैं और उपरोक्त मानकों पर इनका परीक्षण भी नहीं किया जाता है। इन अवैध अगरबत्तियों का उपयोग सभी उम्र के नागरिकों के लिए अत्यधिक जोखिम भरा है।''


घातकज्वलनशीलपदार्थों के साथअवैध अगरबत्ती या धूपका बढ़ताउपयोगअस्थमा, ब्रोंकाइटिसऔर श्वाससंबंधीअन्य रोगहोने की आशंकाको बढाताहै।इसलिए यही वो समय हैजबमध्य प्रदेशमेंलोगअपनेपरिवारों की सुरक्षासुनिश्चितकरने के लिए इसगंभीरमुद्देपर ध्यानदें।हमसबजानतेहैंकिमच्छरों केकाटनेऔरसंभावितभयानकबीमारियों से बचावकरनाआवश्यक है, परयह भी जरूरी हैकिस्वीकृतऔरप्राकृतिकउत्पादोंजैसेगुडनाइटनेचुरल्सनीमअगरबत्तीकाहीउपयोगकरनेमेंही समझदारीहै।


गोदरेजकंज्यूमरप्रोडक्ट्सलिमिटेड के बारे मेंः
गोदरेजकंज्यूमरप्रोडक्ट्स एक अग्रणी उभरती हुई बाजार कंपनी है। 120 वर्षीय युवा गोदरेज समूह के हिस्से के रूप में, हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास ग्राहकों के विश्वास, अखंडता और सम्मान के मजबूत मूल्यों की गर्व करने लायक विरासत है साथ ही हम भविष्य के लिए रोमांचक महत्वाकांक्षाओं के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
आज, हमारे समूह को विभिन्न व्यवसायों में वैश्विक स्तर पर 1.1 बिलियन उपभोक्ताओं के साथ का आनंद हासिल है। गोदरेज उपभोक्ता उत्पादों के अंतरराष्ट्रीय विस्तार के लिए अपने 3-3 के दृष्टिकोण के अनुरूप, हम 3 उभरते बाजारों (एशिया, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका) में 3 श्रेणियों (होम केयर, पर्सनल वॉश, हेयर केयर) में अपनी उपस्थिति बना रहे हैं। हम उभरते बाजारों में सबसे बड़े घरेलू कीटनाशक और बालों की देखभाल के खिलाडिय़ों में से एक हैं। घरेलू कीटनाशकों के मामले में हम भारत में पहली और इंडोनेशिया में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है और अफ्रीका में भी अपने पदचिह्न का विस्तार कर रहे हैं। हम अफ्रीकी मूल की महिलाओं में बालों की देखभाल से संबंधित जरूरतों को पूरा करने में सबसे आगे हैं, हम भारत और सब-सहारा अफ्रीका में हेयर कलर के मामले में नंबर वन खिलाड़ी हैं, वहीं लैटिन अमेरिका की प्रमुख कंपनियों में से एक हैं। साबुन के मामले मेें हम भारत में दूसरे स्थान पर है, जबकि इंडोनेशिया में एयर फ्रेशर्स और वेट टिश्यू में नंबर एक खिलाड़ी हैं।
इन सबके बावजूद हमारे लिए, यह बहुत महत्वपूर्ण है कि अपने मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और लोकप्रिय उत्पादों के अलावा, हम एक अच्छी कंपनी के रूप में भी पहचाने जाते रहें। गोदरेज समूह में लगभग 23 प्रतिशत प्रमोटर हिस्सा, पर्यावरण, स्वास्थ्य और शिक्षा में निवेश में भरोसा करता है। हम एक समावेशी और पर्यावरण हितैषी भारत बनाने के लिए अपने जुनून और उद्देश्य को 'गुड एंड ग्रीन' दृष्टिकोण के साथ जोड़ कर चलते हैं। 
इन सबके पीछे हमारी प्रतिभाशाली टीम है। हम एक प्रेरक और उच्च प्रदर्शन वाली संस्कृति के साथ, एक प्रेरणादायक कार्यस्थल को बढ़ावा देने में बहुत गर्व महसूस करते हैं। हम अपनी टीमों में विविधता को पहचानने और मूल्यांकन करने के लिए भी गहराई से प्रतिबद्ध हैं।