इंदौर के बहुमंजिला में आग, फंसे लोगों को निकाला, भगदड़ में चार घायल  title>

इंदौर के बहुमंजिला में आग, फंसे लोगों को निकाला, भगदड़ में चार घायल


इंदौर। गुरुवार अलसुबह इंदौर के एक बहुमंजिला बिल्डिंग में आग लग गई। इसमे फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग से मची भगदड़ में चार लोगो के घायल होने की खबर है।


यह घटना इंदौर के चंद्रभागा क्षेत्र के भाट मोहल्ला में स्थित रुद्राक्ष नामक बहुमंजिला भवन में अलसुबह करीब 4 बजे की है। आग लगने के बाद यहां कई लोगो के फसे होने की सूचना पर फायर ब्रिगेड और नगर निगम की टीम मौके पर पहुँची।


 


निगम की रिमूवल टीम व हाइड्रोलिक गाड़ी के साथ मोके पर फसे हुए लोगो को निकाला गया। सुबह लगभग 5 बजे तक आग पर नियत्रंण कर लिया गया। घायलों को उपचार के लिए एमवाय भेजा गया है।


बताते है आग बिजली के मीटर से लगी। आग से पार्किंग में खड़े सात आठ वाहन भी जल गए। रेस्क्यू टीम ने एक छह माह के बच्चे को भी सुरक्षित बाहर निकाला।