जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

 



  जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ



इंदौर l



 जवाहर नवोदय विद्यालय मानपुर में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिये प्रवेश प्रकिया प्रारंभ हो गयी है। इस स्कूल में कक्षा छठवी में प्रवेश मिलेगा। प्रवेश के लिये आवेदन 15 सितम्बर,2019 तक ऑनलाइन भरे जा सकते है। यह आवेदन पत्र जवाहर नवोदय विद्यालय समिति के एडमिशन पोर्टल  www.navodaya.gov.in पर 15 सितम्बर,2019 तक ऑनलाइन भरे जा सकते है। जिसके लिये अभ्यर्थी को एक प्रमाण-पत्र निर्धारित प्रपत्र में पूर्णत भरकर एवं प्रधानाध्यापक से प्रमाणित कराने के पश्चात अपलोड करना होगा।
 प्रवेश के लिये अभ्यर्थी को सत्र 2019-20 के दौरान जिले के किसी भी शासकीय/अर्धशासकीय/सरकारी से मान्यता प्राप्त विद्यालय की कक्षा 5वीं  में अध्ययनरत होना ,अभ्यर्थी का जन्म एक मई,2007 से 30 अप्रैल,2011 के दौरान होना तथा अभ्यर्थी कक्षा तीसरी एवं चौथी सरकारी अथवा सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिये नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.nvhq.org का अवलोकन किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि जवाहर नवोदय विद्यालय मानपुर, इंदौर जिले का मानव संसाधन विकास मंत्रालय (भारत सरकार) के अधीन सह शिक्षा वाला स्वायत्तशासी शिक्षण संस्थान है, जहां पर छात्र- छात्राओं को कक्षा 6 टी से 12वीं तक नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है।