धार के धामनोद में बड़ी लूट
खरगोन के परिवार के लोगों के साथ मारपीट कर ₹200000 नगद , सोने की पांच चैन लूट ले गए
धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात्रि में खरगोन के एक ही परिवार के लोग कार से इंदौर जा रहे थे रास्ते में कार का पहिया पंचर होने से टायर बदलते वक्त बदमाशों ने मारपीट कर ₹192000 नगद लूट लिए प्राप्त
जानकारी के अनुसार अतुल पिता घनश्याम राठौर निवासी झिरनिया जिला खरगोन, निखिल पिता द्वारकादास महाजन 28 वर्ष, मनोज पिता सुरेश चंद महाजन 19 वर्ष, अंकित पिता प्रकाश चंद महाजन 28 वर्ष, कार चालक माधव पिता आसाराम मालवीय 34 वर्ष, दीपक उर्फ मल्लू पिता लक्ष्मण राठौर 35 वर्ष रामनगर खंडवा अपनी कार से खरगोन से इंदौर जा रहे थे एबी रोड कुंदा फाटे पर कार का पहिया पंचर होने से जैसे ही टायर बदलने के लिए कार रोकी तो चार बदमाशों ने मारपीट कर लाठी पत्थरों से मारपीट कर पांच सोने की चेन, एक अंगूठी चांदी की, एक लैपटॉप, टाइटन कंपनी की घड़ी, एटीएम कार्ड, नगद 1 लाख ₹92000 लूट ले गए मारपीट में मनोज व अंकित, माधव को चोट आई देर रात पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की सर्चिंग अभियान चलाया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली