खतरे के अलार्म पर नर्मदा, होशंगाबाद में जारी हुआ रेड अलर्ट
होशंगाबाद. मध्य प्रदेश में इन दिनों बारिश का कहर जारी है और बीते दो दिनों से हो रही जोरदार बारिश के बाद बरगी, बारना एवं तवा जलाशय से लगातार छोड़ जा रहे पानी के कारण सोमवार को नर्मदा नदी लगभग खतरे के अलार्म पर पहुंच गयी है. सेठानी घाट पर जल स्तर 963.50 फिट पर पहुंच गया. जबकि खतरे का अलार्म लेवल 964 फीट है. हालांकि दोपहर बाद से बारिश थमने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली है और तवा व बारना डैम से छोड़े जा रहे पानी में कमी आने के कारण भी प्रशासन के मुताबिक जिले में हालात गंभीर नहीं हो पाएंगे. इस दौरान मुख्यालय सहित आसपास ग्रामीण इलाकों से शहर को जोड़ने वाले रास्तों पर पानी भरा गया. साथ ही हरदा-होशंगाबाद को जोड़ने वाले डोलरिया पुल और साड़िया-पिपरिया को जोड़ने वाले पुल पर पानी आने के कारण यातायात बाधित हुआ....