कोल्ड ड्रिंक एजेंसी पर खाद्य विभाग का छापा  सैंपल लेकर  दिया नोटिस , 3 महीने में कितना माल बेचा और कितना वापस आया  l

कोल्ड ड्रिंक एजेंसी पर खाद्य विभाग का छापा 
सैंपल लेकर  दिया नोटिस , 3 महीने में कितना माल बेचा और कितना वापस आया  l



 इंदौर।   शुक्रवार को खाद विभाग की टीम ने देवास नाका पिपलिया कुमार स्थित कोल्ड ड्रिंक के गोदाम पर छापा मार कार्रवाई करते हुए यहां से कोल्ड ड्रिंक के सैंपल लिए साथ ही एजेंसी को नोटिस जारी किया ।
 खाद्य अधिकारी मनीष स्वामी ने बताया कि  शहर में एक्सपायरी डेट के कोल्ड ड्रिंक बेचने सूचना मिली थी, जिसमें बताया गया था कि पेप्सी के ब्रांड मरिंडा और माउंटेन ड्यू बिक रही है। 3 महीने से अधिक पुरानी कोल्ड ड्रिंक बाजार में आने की शिकायत मिली थी। जबकि कोल्ड ड्रिंक पर ढ़ाई माह बेचने की तारिख अंकित थी। इस  शिकायत पर खाद्य विभाग की टीम ने देवास नाका पिपलिया कुमार स्थित एमआर इंटरप्राइजेस पर छापामार कार्रवाई की छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में पुष्पक द्विवेदी ,एसी रावत, हिमाली सोहन पाठकी शामिल थे। खाद विभाग के अधिकारी मनीष स्वामी ने बताया कि गोदाम के मालिक खंडेलवाल को नोटिस जारी करके पूछा गया है कि उसके यहां से कितना माल बिका है 90 दिन में कितना माल बेचा गया और कितना वापस आया यहां पर स्टाक भी चेक किया गया साथ ही मरिंडा और माउंटेन ड्यू के सैंपल लेकर उन्हें लेबोरेट्री में भेजा गया। खाद्य विभाग के अमले ने पूरे गोदाम का निरीक्षण कर यहां रखे स्टॉक को देखा।