मध्‍यप्रदेश सरकार ने पेट्रोल, डीजल और शराब पर बढ़ाया पांच-पांच फीसदी वैट

   मध्‍यप्रदेश सरकार ने पेट्रोल, डीजल और शराब पर बढ़ाया पांच-पांच फीसदी वैट


      महंगाई की *मार झेल* रही जनता पर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट (वेल्यू एडेड टैक्स) बढ़ाकर और *दबाव* बढ़ा दिया है।


शुक्रवार रात *बारह बजे* से प्रदेश में पेट्रोल, डीजल और शराब पर *पांच-पांच फीसदी वैट टैक्स* बढ़ जाएगा। इससे प्रति लीटर औसत *पेट्रोल दो रुपए 91 पैसे* और *डीजल दो रुपए 86 पैसे* महंगा हो जाएगा। सरकार को इस कदम से महीने में *225 करोड़* रुपए की *अतिरिक्त आय* होगी।


*वाणिज्यिक कर विभाग के प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश सरकार ने आर्थिक संसाधनों* की जरूरत को देखते हुए यह कदम उठाया है। अब प्रदेश में पेट्रोल पर प्रति लीटर *वैट 28 से बढ़कर 33 प्रतिशत* हो जाएगा।


वहीं, डीजल पर वैट *18 की जगह 23 प्रतिशत* की दर से वसूला जाएगा। *शराब पर वैट पांच* से बढ़ाकर दस प्रतिशत किया गया है। गौरतलब है कि इसके पहले *सात जुलाई* को पेट्रोल और डीजल पर *केंद्र सरकार* ने दो-दो और *राज्य सरकार* ने दो-दो रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया था।