🔝
महू में 22 दिन चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान
महू। छावनी परिषद महू द्वारा दि 11 सितम्बर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक 22 दिवसीय "स्वच्छता ही सेवा" अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत छावनी में प्लास्टिक बैन अभियान, समस्त वार्डों में विशेष सफाई अभियान, कीटनाशक छिड़काव, स्कूली छात्र छात्राओं की रैली एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं अन्य सम्बंधित गतिविधियां संचालित होंगी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस जनजागरण अभियान में शहर को स्वच्छ बनाये रखने हेतु महू छावनी अधिशासी अधिकारी श्रीमती मनीषा जाट ने बताया कि महू छावनी में एकल उपयोगी प्लास्टिक पूर्णतः प्रतिबंधित है अतः उक्त प्रतिबंधित अमानक पॉलीथिन का क्रय विक्रय अथवा उपयोग करते पाए जाने पर सम्बंधित के खिलाफ छावनी अधिनियम के तहत दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। श्रीमती जाट ने आम जनता से अनुरोध किया कि वे सड़कों अथवा घरों के बाहर तथा नालियों में कूडा कचरा न डालें एवं अपने घर के आसपास रिक्त पड़ी भूमि पर वृक्ष लगाने के साथ ही उसे बड़ा करने हेतु भी संकल्पित रहें वहीं नीले डस्टबिन को सूखे एवं हरे को गीले कचरे के लिए उपयोग में लाएं। तथा कचरे को कचरा संग्रहित करने वाले वाहन में ही डालें। जिन्होंने नाले नालियों पर रोक कर रखी अथवा अतिक्रमण कर रखा है उसे वे तुरंत हटावे । श्रीमती जाट ने महू को स्वच्छ साफ एवं सुंदर छावनी बनाने के साथ ही अभियान में सहयोग करने की अपील आम जनता से की है।