फंगस लगी कैडबरी चॉकलेट की शिकायत के बाद खाद्य विभाग ने डीलर के गोदाम पर मारा छापा     कोल्ड चेन का रखरखाव ठीक नहीं होने से खराब हो रही थी चॉकलेट

फंगस लगी कैडबरी चॉकलेट की शिकायत के बाद खाद्य विभाग ने डीलर के गोदाम पर मारा छापा
    कोल्ड चेन का रखरखाव ठीक नहीं होने से खराब हो रही थी चॉकलेट
    डीलर वेदीक इंफ्रा एंड सर्विस के परदेशीपुरा स्थित गोदाम पर हुई कार्रवाई
इंदौर. उपभोक्ता द्वारा कैडबरी डेयरी मिल्क चाॅकलेट में फंगस लगा होने की शिकायत के बाद खाद्य विभाग की टीम ने कंपनी के डीलर पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। गुरुवार को अंजाम दी गई उक्त कार्रवाई में कोल्ड चेन का रखरखान सही नहीं होने के कारण चॉकलेट खराब होने की बात सामने आई है।
खाद्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार एक उपभोक्ता ने कंपनी की चॉकलेट में फंगस लगा होने की शिकायत की थी। इसके बाद विभाग ने योजना बनाकर कैटबरी के डीलर वेदीक इंफ्रा एंड सर्विस के परदेशीपुरा स्थित गोदाम पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्रवाई के दौरान गोदाम में कई अनियमित्ताएं पाई गई। विभाग के अधिकारियों ने पाया कि कोल्ड चेन खराब था जिसके कारण चॉकलेट खराब हो रही थी। गोदाम में बड़ी मात्रा में पानी लगी चॉकलेट भी रखी हुई थी। विभाग ने मौके से चॉकलेट का सैंपल लिया है जिसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। कार्रवाई के दौरान डीलर अनिल जैन द्वारा गोदाम का प्रवेश द्वार बंद कर मीडिया को कवरेज करने से रोका गया। वहीं मामले में कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर विपुल सोनी भी किसी प्रकार का जवाब देने से बचते रहे।