शहर के प्रख्यात रियल एस्टेट, माल, होटल व्यवसायी पिंटू छाबड़ा के यहा हरियाणा पुलिस का छापा l
300 करोड़ की धोखाधड़ी मे दामाद वरुण पुरी कोर्ट से भगोड़ा घोषित!
इंदौर शहर के, रेडिसन ब्लू होटल, effotel होटल ए बी रोड, द ग्रांड भगवती होटल बाई पास इंदौर व सूरत के अलावा C21 माल, टी आई माल, मल्हार माल, बेस्ट प्राइस, अंबर गार्डन जैसे प्रतिष्ठानों के मालिक गुरजीत सिंह छाबड़ा जिन्हें पूरा शहर पिंटू छाबड़ा के नाम से जानता है के यहा बीती रात गुरु ग्राम हरियाणा की पुलिस ने उनके समधी रमन पूरी व दामाद वरुण पूरी को गिरफ्तार करने के लिए इंदौर स्थित व्यवसायिक परिसरो का तलाशी अभियान चलाया! वरुण पूरी पिंटू छाबड़ा के दामाद है. गुड़गांव स्थित रियल एस्टेट व्यवसायी और यूनिवर्सल बिल्डवेल के मालिक रमन पूरी और उनके दोनों बेटे विक्रम और वरूण पुरी के खिलाफ घर खरीदने वालों से 300 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में दो दर्जन से ज्यादा एफ आई आर गुड़गांव हरयाणा मे दर्ज है. कोर्ट ने इन्हें भगोड़ा घोषित किया है. और इनके विदेश जाने पर रोक लगा रखी है. चूंकि पिंटू छाबड़ा की बेटी रिया छाबड़ा की शादी रमन पुरी के बेटे वरुण पूरी के साथ हुई है. इस हाई प्रोफाइल शादी मे फिल्मी जगत की हस्तियों के अलावा मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने भी दिल्ली में शिरकत की थी! इसलिये इंदौर मे पिंटू छाबड़ा के यहा होने की संभावना के तहत यह कारवाई की गयी है. सूत्रों के अनुसार गुड़गांव EOW पुलिस द्वारा भी एक एफ आई आर दर्ज की गई है जिसमें ये संभावना व्यक्त की जा रही है कि कहीं रमन पूरी और पुत्रों द्वारा पिंटू छाबड़ा के माध्यम से धोखाधड़ी का पैसा इंदौर या अन्य शहरों में तो निवेश नही किया गया है! क्योकि पिंटू छाबड़ा द्वारा बीते कुछ सालो में बहुत पैसा माल, होटल और अन्य व्यवसायिक रियल एस्टेट में निवेश किया गया है l