तीन महिने पुराना कोल्ड ड्रिंक लोगों के लिए हो सकता है जानलेवा साबित  कंपनी एम आर एजेंसी देवास नाका के साथ खाद्य अधिकारी भी कर रहे अनदेखी शहर में हो रहा है बड़े हादसे का इंतजारl


इंदौर में बिक रहा है पेप्सी का पुराना स्टॉक 
तीन महिने पुराना कोल्ड ड्रिंक लोगों के लिए हो सकता है जानलेवा साबित 


कंपनी एम आर एजेंसी देवास नाका के साथ खाद्य अधिकारी भी कर रहे अनदेखी


शहर में हो रहा है बड़े हादसे का इंतजारl



 इंदौर।  कोल्ड ड्रिंक पीने वाले सावधान हो जाएं । इंदौर में लंबे समय से पुराना स्टॉक बाजार में बेचकर लाखों करोड़ों का मुनाफा कमाया जा रहा है।  इस तरह की लापरवाही किसी की जान ले सकती है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों  को कोई सरोकार नहीं है। शायद वह किसी बड़े हादसे का इंतजार की फिराक में बैठे हैं उसके बाद ही  उनकी आंख से पट्टी हटेगी। अंतरराष्ट्रीय पेप्सी कंपनी इंदौर में अपनी एजेंसी के माध्यम से अपने कई ब्रांड जैसे माउंटेन ड्यू और मेरिंडा का पुराना स्टाफ इंदौर में खफा रही है। देवास नाका स्थित पिपलिया कुम्हार में  एमआर इंटरप्राइजेज एजेंसी  इन आउटडेटेड ब्रांड को बाजारों में बेच कर मुनाफा कमाने में लगी हुई है।  सैकड़ों नहीं हजारों दुकानों रेस्टोरेंट होटल पर यह आउटडेटेड माल पहुंच रहा है। मेरिंडा की 300 एमएल की बोतल पर 25/5/19 तथा समय 7:13 अंकित है तथा माउंटेन ड्यू की बोतल पर 27/5/19 तथा समय 1:16 अंकित है।  जो मैग्नीफाइंग ग्लास से देखने पर ही शायद आपको नजर आएगी । बोतलों पर बकायदा यह लिखा गया है कि यह मैन्युफैक्चरिंग के ढ़ाई महिने तक ही पीने योग्य है।  इसके बावजूद एमआर इंटरप्राइजेज मैन्युफैक्चरिंग से तीन माह  पुराना बचा माल बाजारों में  बेच रही है। 18 अगस्त को यह बोतल बेची गई जिसका बकादया बिल भी दिया गया है।   भूलवश को इस तरह कोई एजेंसी काम नहीं करती यह सबकुछ जानबुझ कर ही मीठा जहर बेचा जा रहा है। एजेंसी के कर्ताधर्ता खंडेलवाल बंधु को जरा सा भी खौफ नहीं है क्योंकि वे जहां से अपना कारोबार चला रहे हैं वह प्रशासनिक अधिकारी का गोदाम है। गोदाम में किस  तरह कोल्ड ड्रिंक की बोतलों को रखा गया है अगर कोल्ड ड्रिंक पीने वाला देख ले तो शायद जिंदगी में कभी इस शीतलपेय  को मुंह ना लगाए। अंतराष्ट्रीय कम्पनी जिस तरह बड़े बड़े दावे करती है उसके नुमाइंदे उसकी साख पर पानी फैरने में लगे हुए है।  पेप्सी कम्पनी की चार एजेंसिया इंदौर में काम कर रही है। नाम बड़े दर्शन खोटे वाली कहावत पेप्सी कम्पनी पर चरितार्थ हो रही है।  बड़े बड़े फिल्मी स्टार को कोल्ड ड्रिंक के विज्ञापन में दर्शा कर कम्पनी अपना टर्न ओवर बढ़ रही है लेकिन एजेंसी उनके नाम पर इस तरह आउटडेटेड माल बेचकर कम्पनी की छवि खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। 
 प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट जरूर मिलावट के खिलाफ लगाम लगाने में लगे हुए हैं और उन्होंने कई मिलावटखोरों पर  पर रासुका की कार्रवाई तक करवाई है। लोगों के स्वास्थ्य के प्रति प्रदेश सरकार बेहद सख्त नजर आ रही है। अभी तक मंत्री के पास इसकी जानकारी नहीं लगी है लेकिन खाद्य विभाग को इस पूरे खेल का अच्छे से जान है लेकिन वह भी अपनी जेब भरने में लगा हुआ है और शायद उसने एमआर इंटरप्राइजेज को खुलेआम पुराना स्टॉक बाजार में बेचने की अनुमति दे रखी है। अगर इस तरह ही शहर में आउटडेटेड पुराना शीतल पर बिकता रहा और लोग पीते रहे तो किसी की जान पर भी आ सकती है । कोल्ड ड्रिंक पीने के शौकिन खास तौर पर बच्चे ही होते है और इस तरह पुराने जहरिले कोल्ड ड्रिंग पीने से उनकी सेहत पर दुष्प्रभाव पड़ना स्वभाविक है। इस तरह एमआर इंटरप्राइजेज कोल्ड ड्रिंग के नाम पर लोगों को टायलेट क्लीनर पिला रही है।