उक्त विचार राज्य आदर्श शिक्षक मंच द्वारा शा. उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मूसाखेड़ी में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में रस्म के अध्यक्ष श्री भगवतीप्रसाद पंडित ने व्यक्त किये

विद्यार्थियों ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अधिकांश प्रश्नों का सही उत्तर दिया 


4 मेधावी बच्चों को पुस्तकें भेंट की


इंदौर । आज हमें अपने विषय के अलावा अन्य विषयों पर भी ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि कैरियर बनाने में प्रत्येक क्षेत्र में अपडेट रहने की आवश्यकता है । 
      उक्त विचार राज्य आदर्श शिक्षक मंच द्वारा शा. उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मूसाखेड़ी में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में रस्म के अध्यक्ष श्री भगवतीप्रसाद पंडित ने व्यक्त किये । विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सीमा श्रीवास्तव ने विद्यालयों में सामान्य ज्ञान स्पर्धा की आवश्यकता पर जोर दिया । कक्षा 9 से 12 तक के लिए आयोजित प्रतियोगिता में विभिन विषयों से जुड़े प्रश्न पूछे गए । लगभग 300 छात्र-छात्रों ने खुले मंच से अपने जवाब दिए ।  सही उत्तर देने वाले बच्चों को हाथोंहाथ पुरस्कृत किया गया । 
      विद्यालय के हाईस्कूल एवम हायर सेकेंडरी परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को ' एन. बी. पंडित पारमार्थिक न्यास द्वारा 3-3 हजार  रुपये मूल्य की पुस्तकें प्रोत्साहन स्वरूप दी गईं । ट्रस्ट के न्यासी श्री लक्ष्मीकांत पंडित ने पुस्तकें भेंट की । कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सुरेन्द्रकुमार शुक्ला ने किया । आभार श्रीमती प्रीति चांडक ने व्यक्त किया ।