आज हुई कैबिनेट बैठक के मुख्य बिंदु* *जनसंपर्क मंत्री पी.सी शर्मा ने दी जानकारी*


*आज हुई कैबिनेट बैठक के मुख्य बिंदु*
*जनसंपर्क मंत्री पी.सी शर्मा ने दी जानकारी*


शराब नीति में बदलाव का प्रस्ताव मंजूर


वन क्षेत्रों में बार लाइसेंस के लिए 5 लाख की अनिवार्यता खत्म, डेढ़ लाख रुपए में मिलेगा बार लाइसेंस


बार के लिए कमरों की संख्या 10 से घटाकर 5 की गई


डीजे के एक अस्थाई पद को बढ़ाए जाने का प्रस्ताव मंजूर


जबलपुर एयरपोर्ट के लिए जमीन देने का प्रस्ताव को मिली हरी झंडी


50 हेक्टेयर जमीन देने का प्रस्ताव चर्चा के बाद हुआ मंजूर


हेरिटेज बिल्डिंग प्रोत्साहन योजना का मसौदा मंजूर 


मुंबई में बने मध्य लोक भवन के संचालन पर फैसला 


संचालन का जिम्मा पर्यटन विभाग को सौंपा जाएगा


बोर्ड मैनेजर का कार्यकाल की संविदा अवधि को ५ साल बढ़ाया 


पर्यटन में 70 प्रतिशत रोजगार एमपी के युवाओं के लिए किए गए आरक्षित


पर्यटन में प्रोमोशन करने वालों को सब्सिडी देगी सरकार
बड़ी होटल खोलने में 1 करोड़ का अनुदान 3 साल तक देगी सरकार


सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 550 करोड़ का अतिरिक्त प्रबधान
दीवाली से पहले होगा भुगतान


मेडिकल कॉलेज के उपकरण खरीदने के लिए दी गई परमिशन


बांस किसानों को मिलती रहेगी रियायत


कैबिनेट की मिली हरी झंडी.