एक्सपे.लाइफ ने नए शहरों में विस्तार कर अपना भारत-व्यापी बिल पेमेंट कायोस्क इंस्टॉलेशन प्लान शुुरू किया l
इंदौर। नए युग के भारत के लिए डिजिटल का उपयोग कर एक्सपे.लाईफ टच स्क्रीन कायोस्क, वेब, मोबाईल ऐप, पीओएस डिवाईस एवं मोबाईल वैन द्वारा मल्टी-यूटिलिटी बिल पेमेंट्स को सपोर्ट करता है
उपभोक्ताओं को सिंगल विंडो द्वारा अपने मल्टी-यूटिलिटी बिल, जैसे बिजली, पानी, गैस, मोबाईल, लैंडलाईन, ब्रॉडबैंड एवं डीटीएच का भुगतान करने में मदद करने के लिए वन-स्टॉप समाधान प्रदान कर जीवन आसान बनाने के लिए समर्पित, एक्सपे.लाईफ अपने बिल पेमेंट कायोस्क स्थापित कर रहा है। इसने भारत के 18 शहरों में अपनी पहुंच का विस्तार करने के लिए 11 अक्टूबर, 2019 को इंदौर में अपना पहला कदम उठाया। एक्सपे.लाईफ अपने टच स्क्रीन कायोस्क द्वारा नए युग के भारत के लिए डिजिटल बिल पेमेंट्स का उपयोग करता है। यह कायोस्क कैष एवं डिजिटल भुगतान स्वीकार करता है। कंपनी सुरक्षित एवं तीव्र भुगतान के समाधान प्रदान करने के लिए ब्लॉकचेन आधारित विनिमय के प्रारूप का उपयोग करती है।एक्सपे.लाईफ इस समय झारखंड, गुजरात, यूपी, महाराश्ट्र और तेलंगाना में मौजूद है। इस विस्तार द्वारा इसकी पहुंच मुंबई, दिल्ली, पटना, सूरत, अहमदाबाद, बैंगलोर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, पुणे, लखनऊ और वाराणसी में भी हो जाएगी। अपने नेटवर्क में बी2बी, बी2सी और बी2जी सेगमेंट में काम करने के उद्देष्य से एक्सपे.लाईफ ने इन षहरों में अपने बिल पेमेंट के कायोस्क का क्रियान्वयन षुरू कर दिया है।
इस समारोह में एक्सपे.लाईफ के दोनों को-फाउंडर, रोहित कुमार और बोहितेश मिश्रा मौजूद थे। इस विस्तार अभियान के बारे में, रोहित कुमार, को-फाउंडर, सीईओ एवं सीएमडी, एक्सपे.लाईफ ने कहा, हमें भारत के इन षहरों में अपना ब्लॉकचेन आधारित यूनिफाईड पेमेंट्स प्लेटफॉर्म एवं सेल्फ-सर्विंग कायोस्क प्रस्तुत करने की खुशी है। हमारा प्रयास है कि बिना किसी थर्ड पार्टी की संलग्नता के व्यवसायों को सुगम भुगतान प्राप्त करने में और ग्राहकों को सुगम भुगतान करने में सहयोग दिया जा सके। इस उद्देष्य की पूर्ति के लिए हम इन नए षहरों में अपने टच स्क्रीन कायोस्क क्रियान्वित करेंगे और अपने यूजर्स से सकारात्मक प्रतिक्रिया के लिए उत्साहित रहेंगे। एक्सपे.लाईफ के समाधानों को यूजर्स की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी। यह वर्तमान में भारत में सबसे छोटे राज्यों में से एक में क्रियान्वित एक टच स्क्रीन कायोस्क द्वारा 100 करोड़ रु. से ज्यादा का नकद संग्रहण कर रहा है। विभिन्न शहरों में विस्तार एक्सपे.लाईफ के भारतव्यापी विस्तार का हिस्सा है। कंपनी अगले साल तक बिल भुगतान के लिए 25,000 टच स्क्रीन कायोस्क स्थापित करने की योजना बना रही है और अगले तीन सालों में बिल भुगतान के लिए एक लाख टच स्क्रीन कायोस्क स्थापित करेगी।कंपनी इन्फ्रास्ट्रक्चर एज ए सॉल्यूषन (आईएएएस), प्लेटफॉर्म एज ए सर्विस (पीएएएस) और सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस (एसएएएस) के रूप में एएमबीआईसी मॉडल यानि आर्टिफिषियल इंटैलिजेंस, मोबिलिटी, ब्लॉकचेन, आईओटी और क्लाउड-बेस्ड सॉल्यूषंस का अनुपालन करती है। इसके अलावा, एक फिनटेक लीडर के रूप में एक्सपे.लाईफ डिजिटल चैनलों में विनिमयों के लिए वन-क्लिक प्रोसेसिंग के द्वारा विनिमयों एवं एंड-टू-एंड कस्टमर यात्रा को सरल बनाता है। एक्सपे.लाईफ के बारे में हाउस आॅफ जिफियास की ओर से, एक्सपे.लाईफ ब्लॉकचेन आधारित विनिमय फ्रेमवर्क का उपयोग कर उपभोक्ताओं के मल्टी-यूटिलिटी बिल्स अदा करने का वन-स्टॉप समाधान प्रदान करता है। कंपनी एएमबीआईसी मॉडल (आर्टिफिषियल इंटैलिजेंस, मोबिलिटी, ब्लॉकचेन, आईओटी एवं क्लाउड आधारित समाधान) का अनुपालन करते हुए टच-स्क्रीन कायोस्क द्वारा यूटिलिटी पेमेंट्स को सरल बनाती है। सिंगल कायोस्क से 100 करोड़ रु. एकत्रित कर लेने के बाद एक्सपे.लाईफ अगले साल तक 25,000 टच स्क्रीन कायोस्क की योजना बना रहा है।