*इंदौर के पास महू के डॉ बी.आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्ववीध्यालय में पिछले पाँच दिनों  से भूख हड़ताल पर बेठे शोधार्थियों की समस्या को लेकर भाजपा के पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान  ने  ट्वीट कर शोधार्थियों को आश्वासन दिया है ..*...

इंदौर के पास महू के डॉ बी.आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्ववीध्यालय में पिछले पाँच दिनों  से भूख हड़ताल पर बेठे शोधार्थियों की समस्या को लेकर भाजपा के पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान  ने  ट्वीट कर शोधार्थियों को आश्वासन दिया है .........ट्वीट कर शिवराज सिंह चौहान ने कहा है की मेरे बच्चों तुम्हारे इस संघर्ष  में में तुम्हारे  साथ हूँ और में तुमको हर हाल में न्याय दिलाकर ही रहूँगा आ रहा हूँ कल में तुमसे मिलने शिवराज सिंह चौहान के इस ट्वीट के बाद तांबड़तोप  प्रदेश काँग्रेस सरकार के उच्य शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी आज स्वयम विश्ववीध्यालय पहुंचे और भूख हड़ताल पर बेठे शोधार्थियों से चर्चा कर उनकी समस्या का जल्द ही निराकरण करने की बात कहीं और आश्वासन दिया की आपको हौ रही परेशानियों का  जल्द ही निराकरण किया जायेगा .........उच्य शिक्षा मंत्री के द्वारा आश्वासन मिलने के बाद भूख हड़ताल पर बेठे शोधार्थियों ने अपनी शर्त रखते हुवे कहा की अगर जल्द ही हमारी समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो ऐसे में हम सभी शोधार्थी दोबारा अन जल का त्याग कर अनिक्षितकालीन  भूख हड़ताल पर बेठ जायेंगे .......सूत्रों की माने तो भाजपा सरकार जब सत्ता में थी उस समय भी विश्ववीध्यालय में PHD कर रहे शोधार्थियों को प्रभंधक गाईड उपलभ्द नहीं करा पाया था  जिसके चलते इन शोधार्थियों ने पेहले भी कई बार इस प्रकार के आंदोलन कर चुके है लेकिन तत्कालीन भाजपा सरकार ने सत्ता में रेहने के बाउजुद भी कभी इन शोधार्थियों की परेशानियों को जानने की जेहमत तक नहीं की वही अब पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान को अचानक शोधार्थियों के भविष्य की चिंता सताने लगी है और अब वे उनके  हीतेशी बन शोधार्थियों के हित की बात करते नजर आ रहे है .............अब देखना होगा की क्या प्रदेश काँग्रेस सरकार  इन शोधार्थियों की समस्या का निराकरण कर इनका भविष्य  बर्बाद होने से रोक पाती है या फिर तत्कालीन भाजपा सरकार की तरहा इस सरकार से भी शोधार्थियों को  आश्वासन ही मिलता  रहेगा  ............


Popular posts
Taiwan’s AI Solutions and Cyber Security ProductsFlourish amid Growing Global Trend
Image
राजनीतिज्ञों, पीने के पानी की चिंता करो*  
पूर्व डीजीपी मुकर्जी हुए पंच तत्व में विलीन।
Image
25 बार चिदम्बरम को जमानत देने वाले न्यायाधीश की भी जांच होनी चाहिये ये माजरा क्या है.? काँग्रेस द्वारा किया गया विश्व का सबसे बड़ा घोटाला खुलना अभी बाकी है......बहुत बड़े काँग्रेसी और ब्यूरोक्रैट्स पकड़े जायेंगे। इसलिये चिदम्बरम को बार -बार जमानत दी जा रही है।*
श्रीकृष्ण ने प्रण किया था कि मैं शिशुपाल के 100 अपमान क्षमा करूंगा अर्थात उसे सुधरने के 100 मौके दूंगा। लेकिन यह प्रण क्यों किया था? इसके लिए पढ़िये पुरी कथा।