ज्योतिरादित्य सिंधिया 7 से 15 अक्टूबर तक ग्वालियर-चंबल संभाग के दौरे पर,मंत्री डॉ. गोविंद सिंह से भी मिलेंगे 

ज्योतिरादित्य सिंधिया 7 से 15 अक्टूबर तक ग्वालियर-चंबल संभाग के दौरे पर,मंत्री डॉ. गोविंद सिंह से भी मिलेंगे 


भोपाल। 7 अक्टूबर की शाम 6.45 को पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली से ग्वालियर आएंगे और फिर उसी दिन शाम को 8 बजे बंगाली समाज की दुर्गा पूजा में हिस्सा लेंगे। इसी दिन  रात को 10 बजे छत्री मैदान में वे रामलीला देखने जाएंगे। 
8 अक्टूबर के दिन वे जयविलास पैलेस और मांढरे की माता में दहशरा पूजन करेंगे। 
9 अक्टूबर की दोपहर 3.30 बजे सिंधिया शिवाजी पार्क में मराठा समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद शाम को 4.40 बजे सिंधिया दाल बाजार धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। । शाम छह बजे सिंधिया माधव नगर जाएंगे। 
10 अक्टूबर को सिंधिया भिंड क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। भिंड में सिंधिया कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कई कार्यक्रमों में शामिल होगे। शाम को सिंधिया भिंड में ही प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ. गोविंद सिंह के निवास पर जाकर उनसे मुलाकात करेंगे। 
12 अक्टूबर को सिंधिया ग्वालियर में एमआईटीएस और जीडीसीए की बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर को 12 बजे सिंधिया मुरैना जिले के दौरे पर जाएंगे।
13 अक्टूबर को सिंधिया श्योपुर जिले के दौरे पर जाएंगे। 
14 व 15 अक्टूबर को सिंधिया शिवपुरी जिले के दौरे पर जाएंगे और 15 अक्टूबर ग्वालियर आकर सिंधिया दिल्ली वापस जाएंगे।