लिब्रल एजुकेशन माइनॉरिटी ट्रस्ट ने फर्जीवाड़ा कर तान दिया एसआईसी कॉलेज धार, नगर पालिका धार से अनुमति नहीं ली गई है l
420 प्रेम सागर का एक ओर कारनामा l
धार- शिक्षा क्षेत्र में पिछले कुछ समय से व्यवसायी लोगो का प्रवेश तेजी से हुआ है,जिसके चलते ऐसे व्यवसायी नियमों को ताक पर रख कर अपनी संस्थाएं संचालित करते है....
मामला है धार के बायपास नगरपालिका क्षेत्र वार्ड क्रमांक 30 के सर्वे न. 696/4 स्थित एसआईसी कॉलेज का,जहाँ बड़ी इमारत में कॉलेज संचालित किया जा रहा है,उक्त कॉलेज के संचालक प्रेम सागर द्वारा नियमो को ताक पर रख कर कॉलेज भवन का निर्माण किया गया है,केवल पंचायत से नक्शा पास करवा कर कॉलेज भवन तान दिया,जबकि नियमो की बात करे तो कॉलेज द्वारा नगरपालिका से अनुमति ली जाना थी,लेकिन जब नगरपालिका से उक्त भवन की निर्माण अनुमति संबंधी जानकारी ली गयी तो नगरपालिका धार द्बारा ऐसे किसी भवन की अनुमति देना नही बताया गया है,साथ ही नियमानुसार कॉलेज भवन निर्माण हेतु संचालक को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से अनुमति लेना थी लेकिन सूत्रों की माने तो ऐसी भी कोई अनुमति संचालक द्वारा नही ली गयी है,और तो और संचालक द्वारा केवल सितापाठ पंचायत से नक्शा वास करवाकर भवन का निर्माण कर लिया गया,लेकिन नियमो की बात करे तो पंचायत को ऐसी अनुमति संबंधी कोई अधिकार नही है,लेकिन कॉलेज संचालक में आपसी सांठगांठ से केवल पंचायत के नक्शे पर आलीशान कॉलेज तान दिया है,लेकिन वही दूसरी और पंचायत के जिम्मेदार भी ऐसी किसी अनुमति से पल्ला झाड़ रहे है,आश्चर्य की बात तो यह है कि प्रशासन द्वारा भी उक्त मामले में कोई संज्ञान नही लिया गया है और अवैध कॉलेज का संचालन बेखौफ जारी है...
भवन बना नही ओर शुरू होगी क्लास
वही दूसरी ओर कॉलेज के भवन की बात करे तो अब तक उक्त कॉलेज में भवन पूर्ण नही हुआ है वही दूसरी ओर इस कॉलेज को शैक्षणिक गतिविधि शुरू करने की परमिशन विश्वविद्यालय द्वारा कैसे दीे गई ये भी जांच का विषय है
एस आई सी कॉलेज धार की नगर पालिका से जांच कर कार्रवाई की जाएगी
-विजय कुमार शर्मा,सीएमओ,न.पा धार