मध्यप्रदेश शासन के जनसंपर्क मंत्री के सहायक से हुई लूट l
इंदौर अहमदाबाद हाईवे पर रात 2 बजे लूट - डकेती
कार सवार झाबुआ जा रहे परिवार को लूटा
लुटेरे पकड़ से बाहर
इंदौर 6 अक्टूबर 2019
शनिवार - रविवार की दरम्यानी रात 2 बजे धार जिले मेँ तिरला के पास इंदौर हाईवे पर कार सवार परिवार से लूट - डकेती की वारदात हो गई l पुलिस के मुस्तेदी के तमाम इंतजामों को चकमा देकर लूट करने वालें अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है l इंदौर - अहमदाबाद व्यवसायिक नगरों को जोड़ने वाले हाईवे पर ऐसी घटना पुलिस को चुनौति दे रही है l
लूट - डकेती के शिकार बने परिवार ने लिखाई रिपोर्ट मेँ बताया कि भोपाल से गृहग्राम झाबुआ पूजा करने जा रहे परिवार की इनोवा कार सड़क पर लुटेरो द्वारा लगाई नुकीली गिट्टी रापी से पंक्चर हो गई l कार रोक कर जेसे ही ड्रायवर टायर बदलने लगा 5 - 6 डकेतो ने लूट करना शुरू कर दी l कार मेँ सवार श्री आनंद भट्ट उनकी पत्नी और बेटी के पर्स , जेवर , और सूटकेस लूट कर भाग गये l
आनंद भट्ट ने बताया कि लुटेरे उनका सारा सामान जिसमें ए टी एम कार्ड , ड्रायविंग लायसेंस , पहचान पत्र आदि ज़रूरी दस्तावेज , अंगूठी , घड़ी , चेन , मंगलसूत्र आदि गहने और सूटकेस मेँ कपड़े आदि कीमती सामान लूट कर ले गये l
पुलिस रिपोर्ट लिखकर जाँच मेँ लगी है l