नगर निगम की जनसुनवाई सिर्फ नौटंकी...    नेता प्रतिपक्ष की शिकायत पर भी सुनवाई नहीं l

   नगर निगम की जनसुनवाई सिर्फ नौटंकी...
   नेता प्रतिपक्ष की शिकायत पर भी सुनवाई नहीं l


इंदौर। नगर निगम में प्रति मंगलवार हो रही जनसुनवाई सिर्फ नौटंकी बनकर रह गई है। संबंधित विभाग समस्याओं के निराकरण के प्रति कोई रुचि नहीं रख रहे हैं। समस्याओं की शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। नेता प्रतिपक्ष द्वारा की गई शिकायत का निराकरण 2 माह बीतने पर भी नहीं किया गया।
नेता प्रतिपक्ष फोजिया शेख अलीम ने 2 माह पूर्व जनसुनवाई में क्षेत्रीय नागरिकों की हस्ताक्षर युक्त एक शिकायत जनसुनवाई में की थी, इसने बताया गया कि आजाद नगर क्षेत्र नई बस्ती नूरानी मस्जिद के पीछे शकील उर्फ मुन्ना ठेकेदार द्वारा अवैधानिक रूप से अपने बिल्डिंग पर जिओ कंपनी का मोबाइल टावर स्थापित किया गया है। इस अवैध टावर को जनहित में हटाना अत्यंत आवश्यक है।
नेता प्रतिपक्ष व क्षेत्रीय नागरिकों दिए गए आवेदन पर 2 माह बीतने के बाद भी कोई कार्यवाही निगम अधिकारियों ने नहीं की।आयुक्त के नाम दिए गए नेता प्रतिपक्ष की शिकायत पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई तो आम नागरिक की शिकायत का क्या होता होगा? यह विचारणीय प्रश्न है। इससे साबित होता है कि निगम जनसुनवाई मात्र एक दिखावा हो नौटंकी है। क्षेत्रीय नागरिक निगम अधिकारियों की अपेक्षा से त्रस्त होकर हाईकोर्ट की शरण लेने का मन बना रहे हैं। इस बाबत उन्होंने पूर्व महाधिवक्ता आनंद मोहन माथुर से संपर्क कर कार्रवाई शुरू कर दी है।