निगम ने गोराकुंड क्षेत्र में की कार्रवाई, ट्रांसफॉर्मर पर गिरा मलबा, अधिकारियों में हुआ विवाद l

 


   निगम ने गोराकुंड क्षेत्र में की कार्रवाई, ट्रांसफॉर्मर पर गिरा मलबा, अधिकारियों में हुआ विवाद l
   जयरामपुर कॉलोनी से गाेराकुंड तक स्मार्ट सिटी के तहत चौड़ी की जा रही है सड़कअनंत चौदस के पहले सीतलामाता बाजार तक हुई थी कार्रवाई, मंगलवार को पुन: प्रारंभ की तोड़फोड़ l



इंदौर. जयरामपुर कॉलोनी से गोराकुंड चौराहे तक स्मार्ट सिटी के तहत 40 फीट की सड़क को चौड़ी कर 60 फीट किया जा रहा है। इसके लिए निगम ने जयरामपुर कॉलोनी से लेकर सीतलामाता बाजार तक बाधक वैध निर्माण तोड़े थे। अनंत चौदस के पहले यह कार्रवाई रोक दी गई थी। मंगलवार को निगम की टीम ने सीतलामाता बाजार से लेकर गोराकुंड क्षेत्र में पुन: तोड़फोड़ की कार्रवाई l प्रारंभ कर दी।कार्रवाई के दौरान तोड़े जा रहे भवन का एक हिस्सा ट्रांसफॉर्मर पर जा गिरा, इसके बाद निगम और बिजली विभाग के अधिकारियों के मध्य विवाद हो गया। मामले में बिजली कंपनी के डीई अजय व्यास ने कहा कि लगभग 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है और क्षेत्र में बिजली बहाल करने में 72 घंटे का समय लगेगा।


निगम अधिकारियों के अनुसार अनंत चतुर्दशी के पहले तक नर्सिह बाजार से लेकर सीतलामाता बाजार के बाधक दुकान व मकानों को तोड़ा गया था। अनंत चतुर्दशी के चल समारोह को देखते हुए यह कार्रवाई रोक दी गई थी।
मंगलवार को इस कार्रवाई को पुन: प्रारंभ किया गया है। सीतलामाता बाजार से लेकर गोराकुंड तक 70 वैध मकान-दुकान को तोड़ा जाना है। अधिकांश लोगों ने स्वेच्छा से अपना निर्माण तोड़ लिया है जो निर्माण शेष बचा है उसे तोड़ा जा रहा है।