पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र की 80 प्रतिशत समस्या और सुझावों पर  अमल की कार्रवाई शुरू हो चुकी

पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र की 80 प्रतिशत समस्या और सुझावों पर 
अमल की कार्रवाई शुरू हो चुकी
......
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के 
प्रतिनिधियों से चर्चा
......
संवाद करने  के लिए संगठन के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया
भोपाल : 17 अक्टूबर, 2019
 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र की जो भी समस्याएं और सुझाव हैं उनमें से 80 प्रतिशत बिन्दुओं पर सरकार ने पूर्व में ही समाधान की कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण बनें और उन्हें अपने काम में कोई परेशानी न हो सरकार इसके लिए सजग है। श्री नाथ आज इन्दौर में मैग्नीफिसेंट मध्यप्रदेश आयोजन की पूर्व संध्या पर स्थानीय बिलियेंट कन्वेंशन सेंटर में पीथमपुर औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा कि पीथमपुर औद्योगिक संगठन ने जो मांग पत्र आज‍ दिया है, उस पर सरकार ने पहले से ही समाधान की कार्रवाई शुरू कर दी है। श्री नाथ ने कहा कि जो भी बिन्दु और सुझाव उनके ध्यान में लाए जाएंगे सरकार उन पर प्राथमिकता के साथ काम करेगी और धीरे-धीरे उन सभी दिए गए सुझावों को शामिल कर समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम प्रदेश के विकास और यहां के रहवासियों की खुशहाली और नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए वातावरण बनाना चाहते हैं। इसमें नए निवेशकों और पूर्व से स्थापित उद्योगों की हर शिकायत और सुझावों को प्राथमिकता पर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पीथमपुर औद्योगिक संगठन से अपेक्षा की कि वे समय-समय पर अपने शिकायतों और सुझावों से अवगत करवाते रहें। 
पीथमपुर औद्योगिक संगठन के अध्यक्ष डॉ गौतम कोठारी ने मुख्यमंत्री को बाईस सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उनके आठ माह के अल्प कार्यकाल में कई ऐसे निर्णय हुए हैं जिससे उद्योग और निवेशक प्रोत्साहित हुए हैं। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ को बधाई भी दी। पीथमपुर औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया कि पहली बार उन्हें गंभीरता से सुना गया और उनके प्रस्तुत ज्ञापन में से कई बिन्दुओं पर सरकार ने समाधान की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। 
पीथमपुर औद्योगिक संगठन के चेयरमेन श्री अजय शिवेकरी ने मुख्यमंत्री को पीथमपुर औद्योगिक संगठन की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया। संगठन की ओर से गांधी जी की 150वीं जयंती पर उन्हें गांधी जी की प्रतिकृति स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की। इस मौके पर मुख्य सचिव श्री एस आर मोहंती, प्रमुख सचिव उद्योग डॉ राजेश राजौरा, प्रबंध संचालक एमपीएसआईडीसी श्री विनोद पोरवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।