रोशनी चोपड़ा डांडिया खेलने पहुंचीं इंदौर l
इंदौर। आपने कितनी बार शरमाते हुए ये कहा है, मैं अपनी फेवरिट हूंह्य या फिर गुस्से में आकर अपना सिर ठोंकते हुए कहा हो - आता माझी सटकली? इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि हम सारे भारतीय असल में बॉलीवुड भक्त हैं। तो, अब समय आ गया है कि हम फिल्मों के प्रति अपनी दीवानगी का जश्न मनाएं और इसके साथ-साथ थोड़ी मस्ती भी हो जाए। जी टीवी अब अपनी ताजा पेशकश में अपनी तरह का पहला हल्का-फुल्का बॉलीवुड गेम शो मूवी-मस्ती विथ मनीष पॉल लेकर आ रहा है। अपने खास अंदाज के लिए मशहूर, भारत के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स और जाने-माने एंकर्स में से एक मनीष पॉल और एक क्रेजी बॉलीवुड फैमिली साथ मिलकर इस शो को होस्ट करेंगे। शो में हर हफ्ते चार दिग्गज बॉलीवुड सेलिब्रिटीज आएंगी, जिनमें अक्षय कुमार से लेकर राजकुमार राव तक, सुनील शेट्टी से लेकर रवीना टंडन तक और अजय-काजोल से लेकर सोनम कपूर और जाह्नवी कपूर तक, सभी जाने-माने सितारे शामिल हैं। ये सितारे अपने सबसे बड़े फैन्स के साथ मिलकर पेचीदा काम करते, मस्ती भरे गेम खेलते और फिल्मी क्विज के जवाब देते नजर आएंगे, जिसमें उनका बॉलीवुड ज्ञान परखा जाएगा! ऐसे में दर्शकों को इस शो में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का अनदेखा, स्क्रिप्टरहित और अनोखा अंदाज देखने को मिलेगा, जिसमें वो गलतियां करते हुए इस गेम शो में दिल खोलकर मस्ती भी करेंगे।
जब मनीष इन मूवी सेलिब्रिटीज और प्रतिभागियों के साथ गेम शो खेल रहे होंगे तो उनके रास्ते में कदम-कदम पर अड़ंगा लगाएगी बेहद शरारती और बात-बात पर टांग खींचने वाली बॉलीवुड की क्रेजी फैमिली, जिसमें अलग-अलग तरह के फिल्मी किरदार होंगे। इसमें ड्रामा से भरपूर ह्यसिने-मांह्य नाम की एक मां हैं, जिनका रोल अली असगर निभा रहे हैं। इसके अलावा चांदनी भाभी नाम की एक शरारती और आकर्षक पड़ोसन है, जिनके रोल में खूबसूरत और टैलेंटेड रोशनी चोपड़ा हैं। कॉमेडियन एवं एक्टर परितोष त्रिपाठी, एक मैनेजर के जुगाड़ू कर्मी कोमल पोंगे बने हैं, वहीं, बलराज स्याल एक विलेन बाप के रोल में हैं जिनका नाम है राजकुमार।
खूबसूरत रोशनी चोपड़ा, जो पिछली बार एक कॉमेडी रियलिटी शो में नजर आई थीं, अब एक साल के अंतराल के बाद चांदनी भाभी बनकर टेलीविजन पर वापसी कर रही हैं। वो अपने फैन्स के साथ डांडिया खेलने और अपने शो को प्रमोट करने आज इंदौर पहुंचीं। जहां रोशनी पिछले एक साल से अपनी यात्राओं और फैशन में व्यस्त हैं, वहीं अब वो छोटे पर्दे पर खूबसूरत साड़ियों में सजकर इस शो में चार चांद लगाएंगी।
रोशनी चोपड़ा कहती हैं, मैं मूवी मस्ती विथ मनीष पॉल के कॉन्सेप्ट को लेकर वाकई बेहद उत्साहित हूं। छोटे पर्दे पर वापसी के लिए हॉट बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ इस मस्ती भरे सफर से बेहतर और क्या हो सकता है, जिसमें वो अपना सिनेमा का ज्ञान साबित करेंगे। मैंने मनीष और अली के साथ पहले भी काम किया है, इसलिए मुझे घर वापसी जैसा लग रहा है। यह रोल वाकई दिलचस्प है और एक एक्टर के रूप में चैलेंजिंग भी है। मैं उम्मीद करती हूं कि मैं इस रोल के साथ न्याय कर पाऊंगी।ह्यह्य
एस्सेल विजन प्रोडक्शन्स लिमिटेड और लिल फ्रोडो प्रोडक्शन्स के सह-निर्माण में बने इस शो का प्रीमियर 5 अक्टूबर को हो चुका है, जिसका प्रसारण हर शनिवार और रविवार रात 9.30 बजे जी टीवी पर किया जा रहा है।