संभागायुक्त श्री त्रिपाठी ने मैग्नीफिसेंट एमपी के आयोजन की तैयारियों का लिया जायजा l
इंदौर 15 अक्टूबर,2019
संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने मैग्नीफिसेंट एमपी के आयोजन के लिए चल रही तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव, एसएसपी श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने अपने भ्रमण की शुरुआत एयरपोर्ट से की। इसके बाद उन्होंने सुपर कॉरिडोर पर रुक कर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। श्री त्रिपाठी इसके बाद ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। यहां उन्होंने मैग्नीफिसेंट कार्यक्रम के तहत आयोजित की जाने वाली प्रदर्शनी की तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद वे मुख्य कार्यक्रम स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के सभागृह पहुंचे। यहां उन्होंने मंच व्यवस्था तथा बैठक व्यवस्था को देखा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं कार्यक्रम की गरिमा के अनुरूप निर्धारित समय पर पूरी हो। आने वाले मेहमानों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।