सी एम हेल्प लाइन आम जनता के लिये छलावा साबित हो रही है शिकायत करने के बाद भी अधिकारियों की नींद नही खुल रही है शिकायत करता अपनी शिकायत में जो लिखता है उसे ना लिखते हुवे जो मन मे आये लिख कर आगे फ़ारवेट करदी जाती है और शिकायत करता को बाकायदा शिकायत नम्बर भी दिया जाता है ऐसा ही ताजा मामला इंदौर के खजराना क्षेत्र का सामने आया है शिकायत करता नसीरुद्दीन ने बताया कि खजराना क्षेत्र के कामाल कम्युनिटी हाल वाले रोड पर कई प्लॉट धारकों ने अवैध कब्जा करते हुवे बड़े बड़े मार्केट बना कर रोड पर अतिक्रमण कर लिया है इन मार्केटों में कोई पार्किंग नही होने से व्यापारियों के वाहन रोड पर ही खड़े रहते है जिससे ट्रैफिक जाम होता है और ओर हर रोज विवाद होता रहता है पिछले दिनों भी यहाँ एक्सीडेंट होने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी जिसके बाद भी इस ओर कोई ध्यान नही दिया गया है सी एम हेल्पलाइन में कई बार शिकायत करी है पर आज दिनांक तक निगम अधिकारियों ने कोई भी उचित कार्यवाही नही करी है यहाँ तक शिकायत करता कि शिकायत का समाधान होने पर शिकायत बन्द कर दी जाती है जबकि रोड पर आज भी अतिक्रमण कायम है निगम अधिकारियों के दुवारा कोई कार्यवाही नही करना अधिकारियों की मिली भगत उजागर करता है
सीएम हेल्पलाइन सफेद हाथी साबित हो रहा है