*श्रीमती इमरतीदेवी एवं श्री मनोहर बैरागीजी को कांग्रेस का ध्वज एवं मूल घोषणापत्र भेंट*
इन्दौर / मध्यप्रदेश शासन की महिला एवं विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी विगत 2 दिनों से इंदौर में हैं वह कल शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रमोद टंडन के निवास पर सौजन्य भेंट के लिए पहुंची जहां शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री टंडन की उपस्थिति में इलेक्शन सिंडीकेट के चेयरमैन राजदत्त शर्मा एवं वाइस चेयरमैन प्रकाश महावर कोली के नेतृत्व में कांग्रेस का असल ध्वज (चरखे वाला) भेंट किया गया। इस दौरान इलेक्शन सिंडीकेट के चेयरमैन राजदत्त शर्मा ने श्रीमती इमरती देवी से कहा कि आपके निवास पर कांग्रेस का असल ध्वज लगाने के लिए हम आपको ध्वज भेंटकर रहे हैं और आशा करते हैं कि इसे अपने निवास पर अतिशीघ्र ही लगवाईगा। यह सुन श्रीमती इमरती देवी ने कहा कि मेरे घर पर कांग्रेस का ध्वज लगा हुआ है तब श्री शर्मा ने कहा कि मैं दावे के साथ में कह सकता हूं कि आपके यहां पर कांग्रेस का असल ध्वज नहीं लगा है? आपके निवास पर कांग्रेस के चुनाव चिन्ह वाला ध्वज लगा है हम चाहते हैं कि कांग्रेस का असल जो कि प्रमाणित खादी का है और जिस में चरखा चिन्ह बना हुआ है वह आपके निवास पर लगे, इसे स्वीकारते हुए श्रीमती इमरती देवी ने कहा कि मैं 4 दिन बाद अपने निवास पर पहुंचकर अवश्य ही लगवाऊंगी। सोमवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं इंदौर के सदस्यता अभियान प्रभारी श्री मनोहर बैरागीजी को इलेक्शन सिंडीकेट की ओर से ध्वज, कांग्रेस के उद्देश्य और घोषणा पत्र की तस्वीर भेंट की गई। इस दौरान श्री राजदत्त शर्मा, प्रकाश महावर कोली, अजय धौलपुर, सौरभ विक्टर, राजीव शर्मा, एडवोकेट संजय धरवड़े, संदीप ओझा, रविन्द्र विश्वकर्मा, पी के उपाध्याय, सुनील अवधिया, संजय शुक्ला, सौरभ विक्टर आदि साथियों ने स्वागत किया।
श्रीमती इमरतीदेवी एवं श्री मनोहर बैरागीजी को कांग्रेस का ध्वज एवं मूल घोषणापत्र भेंट*