वार्ड ३७ के पार्षद संजय कटारिया के विरोध के बाद भी हरभजन ने होटल इनफिनिटी को दिया था पानी का बल्क कनेक्शन (३०पीआर०८एएन)l*

*वार्ड ३७ के पार्षद संजय कटारिया के विरोध के बाद भी हरभजन ने होटल इनफिनिटी को दिया था पानी का बल्क कनेक्शन (३०पीआर०८एएन)l*



इंदौर, ३० अक्टूबर (ईएमएस)। हनीट्रैप में फंसे निगम अधिकारी हरभजनसिंह ने महिलाओं के साथ होटल इनफिनिटी में अनैतिक गतिविधियां की थीं, इस दौरान होटल पर उनकी खास कृपा भी रही। स्थानीय पार्षद के विरोध के बावजूद उन्होंने नर्मदा लाइन का बल्क कनेक्शन होटल को दिला दिया। पार्षद ने इस बात का खुलासा किया है।
वार्ड नंबर ३७ के पार्षद संजय कटारिया ने बताया वार्ड में गर्मी के समय नर्मदा के पानी की काफी परेशानी रहती है। मई माह में होटल को तीन इंच का बल्क कनेक्शन देने की जानकारी मिली। इस संबंध में नर्मदा प्रोजेक्ट के मुख्य अभियंता हरभजनसिंह को स्कीम ५४ टंकी से होटल को दिए जा रहे बल्क कनेक्शन को लेकर उन्होंने आपत्ति ली थी। इसी टंकी से उनके वार्ड के एक बड़े हिस्से को पानी मिलता था, बल्क कनेक्शन के कारण सप्लाई प्रभावित हो रही थी। सिंह द्वारा इस संबंध में कोई सुनवाई नहीं की तो वरिष्ठ अधिकारियों को भी शिकायत की। इसके बाद वार्ड के उस हिस्से को साईं कृपा कॉलोनी की टंकी से जोड़ दिया गया।
गौरतलब है, हनी ट्रैप मामले का खुलासा होने के बाद पता चला था कि हरभजन ने युवती और महिलाओं को इसी होटल में रुकवाया था। होटल ने मामले की जांच कर रही एसआईटी को सीसीटीवी फुटेज १५ दिन से ज्यादा का डाटा स्टोर नहीं होने की बात कही थी। हालांकि, रिकार्ड में हरभजन के नाम से ही कमरे बुक होने की जानकारी मिली थी।