यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा ''आदर्श मार्ग'' पर स्पीड रडार द्वारा की गई वाहनों की स्पीड चैक*

*यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा ''आदर्श मार्ग'' पर स्पीड रडार द्वारा की गई वाहनों की स्पीड चैक*


इंदौर- दिनांक 30 अक्टूबर 2019-  इन्दौर शहर में यातायात के सुगम प्रबंधन हेतु ''विजन 2022'' के नाम से एक विस्तृत योजना लागू की गई है। इसके अन्तर्गत शहर के यातायात में सुधार, लोगों की भागीदारी से सुनिश्चित करने की योजना को मूर्त रूप देने के लिए अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक श्री वरूण कपूर  के निर्देशन में ''विजन 2022'' के दूसरे चरण के तहत *पलासिया चौराहा से रीगल चौराहा तक के मार्ग को ''आदर्श मार्ग''* के रूप में चिन्हित कर, स्कूल /कॉलेज एवं अन्य संस्थानों के वालंटियर्स के माध्य़म से नागरिकों में  यातायात के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास किये जा रहे है। 
       इसी क्रम में आज दिनांक 30.10.19, शुक्रवार को आदर्श मार्ग, पलासिया से रीगल के बीच  ट्राफिक नियमों के पालन कराने एवं सुरक्षित व सुव्यवस्थित ट्रैफिक संचालित कराने के लिए यातायात पुलिस इंदौर द्वारा स्पीड रडार से चेकिंग की गयी और वाहन चालकों को वाहन की गति कम रखनें की समझाईश दी गयी। साथ ही स्पीड रडार से चैकिंग करतें हुए तेज गति से आने वाले वाहन चालकों को रोककर वाहन को नियंत्रित गति से चलानें के लिए प्रेरित किया गया, जिससे सुरक्षित व सुचारू यातायात संचालित होता रहे।