*2 फरवरी को इंदौर में होगी पहली फुल मैराथन*

 *2 फरवरी को इंदौर में होगी पहली फुल मैराथन*
.............................
   इंदौर मैराथन का छठवां संस्करण इस बार 2 फरवरी 20:20 को आयोजित किया जाएगा एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथन के संरक्षक कैलाश विजयवर्गी ने बताया कि अब तक मध्य प्रदेश में कहीं भी फुल मैराथन आयोजित नहीं होती है इस कारण प्रदेश के खिलाड़ियों को फुल मैराथन में भाग लेने के लिए प्रदेश से बाहर जाना पड़ता था इस साल से इंदौर में हाफ मैराथन 21 किलोमीटर के साथ फुल मैराथन 42 किलोमीटर भी कराई जाएगी.  एकेडमी के अध्यक्ष डॉ अरुण अग्रवाल ने बताया कि 2 फरवरी को होने वाली मैराथन में इस बार 4 केटेगरी रहेंगी पदार्थ 5 किलोमीटर 10 किलोमीटर 21 किलोमीटर और 42 किलोमीटर .उन्होंने बताया कि मेरा थाम के पंजीयन आरंभ हो गए हैं इसके लिए इंदौर मैराथन की  वेबसाइट www.indoremarathon.in पर जाकर  रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. सचिव नवीन खंडेलवाल ने बताया कि इस बार 25000 धावकों के दौड़ने की संभावना है.