*56 दुकान क्लीन स्ट्रीट फूड हब घोषित l*

  *56 दुकान क्लीन स्ट्रीट फूड हब घोषित l*


इंदौर 6 नवम्बर,2019


      उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन श्री मनीष स्वामी ने बताया कि 31 दिसम्बर, 2018 से एक जनवरी, 2019 को इंदौर जिले में स्वस्थ्य  भारत यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें 5 हजार लोगो ने स्वस्थ्य भारत यात्रा में भाग लिया। स्वस्थ्य भारत यात्रा में किये गये उत्कृष्ट कार्यों की खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा सराहना की गई एवं 28 जनवरी,2019 को बेस्ट सिटी अवार्ड भी दिया गया। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 एवं विनियम 2011 के तहत खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा इंदौर शहर के प्रतिष्ठित खानपान स्थल-56 दुकान पलासिया  इंदौर को एवं देश का दूसरा एवं मध्यप्रदेश का पहला “क्लीन स्ट्रीट फूड हब'' घोषित किया गया एवं 28 जनवरी, 2019 को नई दिल्ली में प्रमाण-पत्र दिया गया।


      इसी वर्ष धार्मिक, स्थानों को खाद्य सुरक्षा एवं स्वच्छता अपनाने और उसे बनाये रखने के लिये उसे प्रोत्साहित करने के साथ-साथ जिम्मेदारी व्यवहार करने के लिये खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा इंदौर शहर में खजराना गणेश मंदिर परिसर को BHOG (Blissful Hygienic Offering to God) योजना के अंतर्गत शामिल किया जाकर सेफ भोग पैलेस घोषित किया गया।


वर्तमान में इंदौर स्थित सराफा चाट चौपाटी एवं विजय नगर स्थित चाट चौपाटी को क्लीन स्ट्रीट फूड हब बनाने की कार्यवाही चल रही है। वर्ष 2019 से आज तक खाद्य औषधि प्रशासन द्वारा खाद्य पदार्थों के कुल 564 नमूने लिये गये, जिनमें से 95 नमूने फेल पाये गये। वर्ष 2019 से आज विभाग द्वारा 117 प्रकरण न्याय निर्णायक अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी के न्यायालय में दर्ज किये गये, जिसमें 8 लाख 22 हजार 500 रूपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया, जिनमें से 3 लाख 85 हजार रूपये की वसूली की गई। इंदौर स्थित तलावली चांदा में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की जॉच प्रयोगशाला का निर्माण कार्य भी शीघ्र आरंभ होने वाला है, जिससे खाद्य पदार्थों की जांच जल्दी हो सकेगी।


Popular posts
Taiwan’s AI Solutions and Cyber Security ProductsFlourish amid Growing Global Trend
Image
राजनीतिज्ञों, पीने के पानी की चिंता करो*  
पूर्व डीजीपी मुकर्जी हुए पंच तत्व में विलीन।
Image
25 बार चिदम्बरम को जमानत देने वाले न्यायाधीश की भी जांच होनी चाहिये ये माजरा क्या है.? काँग्रेस द्वारा किया गया विश्व का सबसे बड़ा घोटाला खुलना अभी बाकी है......बहुत बड़े काँग्रेसी और ब्यूरोक्रैट्स पकड़े जायेंगे। इसलिये चिदम्बरम को बार -बार जमानत दी जा रही है।*
श्रीकृष्ण ने प्रण किया था कि मैं शिशुपाल के 100 अपमान क्षमा करूंगा अर्थात उसे सुधरने के 100 मौके दूंगा। लेकिन यह प्रण क्यों किया था? इसके लिए पढ़िये पुरी कथा।