*56 दुकन के पीछे वाली गली में गंदगी फैलाने पर 20 के विरूद्ध स्पाॅट फाईन l*   *निगम द्वारा 1326 से अधिक के स्पाॅट फाईनl*

 


  *56 दुकन के पीछे वाली गली में गंदगी फैलाने पर 20 के विरूद्ध स्पाॅट फाईन l*
  *निगम द्वारा 1326 से अधिक के स्पाॅट फाईनl*


इन्दौर, दिनांक 16 नवंबर 2019। आयुक्त श्री आशीष सिंह द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के तहत शहर में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही व गंदगी-कचरा फैलाने वालो के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने व स्पाॅट फाईन करने व निरीक्षण करने के अधिकारियो को निर्देश दिये गये है।
इसी क्रम में स्वास्थ्य अधिकारी श्री विवेक गंगराडे द्वारा 56 दुकान क्षेत्र की सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान पाया कि 56 दुकान के पीछे एवं डाॅल्फिन हाॅस्पिटल वाली गली में स्थित पक्की दुकानो के बाहर कचरा व गंदगी फैली है, जिस पर स्वास्थ्य अधिकारी श्री गंगराडे  व सीएसआई श्री आशीष कागजे द्वारा 20 से अधिक दुकानो पर स्पाॅट फाईन कि कार्यवाही करते हुए रूपये 10,500 की राशि वसुल की गई।  साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा क्षेत्र के दुकानदारो को स्वच्छता में सहयोग करने की अपील भी कि गई।
इसके साथ ही आयुक्त श्री सिंह व अपर आयुक्त श्री कसेरा के निर्देश पर समस्त झोन/वार्ड क्षेेत्रो में स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, दरोगा द्वारा दिनांक 11, 12, 13 व 14 नवम्बर 2019 के दौरान शहर में अमानक पोलिथिन का क्रय-विक्रय करने व उपयोग करने पर 218, सार्वजनिक स्थानो व सडक पर थुकने वाले 280, खुले में शौच करने वाले 370, कचरा व गंदगी फैलाने वाले 458 सहित कुल 1326 के विरूद्ध स्पाॅट फाईन कि गई।