*आबकारी विभाग द्वारा अवैध रूप से ले जायी जा रही शराब जब्त की ,,

*आबकारी विभाग द्वारा अवैध रूप से ले जायी जा रही शराब जब्त की ,,*
----------------------------------------------------
*इंदौर ,दिनांक 27 नवंबर 2019।*  आज अलसुबह आबकारी व्रत भोई मोहल्ला द्वारा आरोपी सुनील पिता विष्णु से एक्टिवा वाहन पर अवैध रूप से परिवहन करते हुए 4 पेटी देसी मसाला मदिरा बरामद कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (1) के तहत कार्रवाई की गई....... अनुसंधान जारी है । इसके अलावा भीलपल्टन से सोनू के यहां से भी सुबह 5.40 बजे ही  73 पाव देशी प्लेन जब्त कर मुकदमा दर्ज किया ।