इंदौर l अखिल भारतीय जैन पत्र संपादक संघ ने किया पत्रकारों का सम्मान l देश की मीडिया जगत को समृद्ध बनाने और एक नई दिशा देने के लिए जैन समाज का बहुत बड़ा योगदान है l इसी श्रंखला में अखिल भारतीय जैन पत्र संपादक संघ के तत्वाधान में इंदौर के जैन तीर्थ गोमटगिरी में जैन पत्रकारों की कार्यशाला का आयोजन किया गया l जिसमें देश के पत्रकार सम्मानित हुए l सम्मान समारोह में इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने पत्रकारों का सम्मान किया l जिसमें चिरौंजी लाल बगड़ा, राहुल जैन (आज तक), श्रीमती पारुल जैन (दिल्ली), रविंद्र मालव (ग्वालियर), मिलापचंद डांडिया (जयपुर), हेमंत जैन (इंदौर),, डॉक्टर माणकचंद जैन (उदयपुर), डॉक्टर संजीव भानावत (जयपुर) को सम्मानित किया गया lइंदौर के हेमंत जैन ( महावीर टाइम्स), को संघ द्वारा समाज रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया l
अखिल भारतीय जैन पत्र संपादक संघ जयपुर ने किया पत्रकारों का सम्मान