*अयोध्या फैसले पर हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय
जरूरतमंद लोगों को बांटे कंबल, बच्चों की फीस भरने का भी लिया संकल्प l*
...................................
इंदौर. अयोध्या फैसले का सभी राजनीतिक दल और मुस्लिम समाज ने एक साथ स्वागत कर देश भक्ति का जज्बा दिखाया है वही
सबल नारी शक्ति ने एकता अखण्डता का परिचय देते हुये रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटरी क्लब पीथमपुर के संस्थापक रो.सलीम शेख सचिव रो चित्रा राठौर,रो गौरव शर्मा रेहाना शैख ने एक आनोखा संदेश दिया..उन्होंने 50 परिवार को जरूरत मंदो को कंबल वितरण कर हिन्दू मुस्लिम की एकता का परिचय दिया. साथ ही दो परिवार के बच्चे जो स्कूल जाने में एंव फीस भरने मे असमर्थ थे. फीस भरने का संकल्प लेकर साल भर की पढ़ाई का खर्च उठाया . संस्था अध्यक्ष .प्रिया चौहान ने बताया कि अयोध्या राम मँदिर का फैसला देरी से सही लेकिन सारे हिन्दुस्तान मे आज का दिन सभी के लिए खुशिया लेकर आया है.और इससे यह सीखने को मिलता है..सब्र का फल हमेशा मीठा होता है.
कार्यक्रम में उपस्थित सुनीता चौहान ललिता चौहान पूजा पांचाल राधा पवार बबीता पाल
उपस्थित थी.
*अयोध्या फैसले पर हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय जरूरतमंद लोगों को बांटे कंबल, बच्चों की फीस भरने का भी लिया संकल्प l* ...................................