*बालदिवस पर निःशुल्क बाल-मेला लगाया गया l*    *उड़ने दो परिंदों को अभी शौख हवा में ,     फिर लौट के बचपन के ज़माने नही आते l*

  *बालदिवस पर निःशुल्क बाल-मेला लगाया गया l*
   *उड़ने दो परिंदों को अभी शौख हवा में ,
    फिर लौट के बचपन के ज़माने नही आते l*



इंदौर। लायंस क्लब अहिल्या और आभाकुंज वेलफ़ेयर सोसायटी द्वारा विजय नगर स्किम नम्बर 113 में बाल दिवस के मौके पर झुग्गी-झोपड़ी के ग़रीब बच्चों के लिए निःशुल्क मेला लगाया गया।
मेले में बच्चों ने मिक्की माउस झूला , बंदूक द्वारा निशानेबाजी , पॉपकॉर्न , गुड़िया के बाल और क्रीम रोल का आनंद लिया इसके लिए उन्हें कोई कीमत नही चुकाना पड़ी । लायंस क्लब अहिल्या द्वारा सब फ्री था । बच्चों ने तिरंगे वाले गुब्बारें भी आसमान में छोड़े ।
शांति के प्रतीक कबूतर को भी आज़ाद किया।
बच्चो ने खूब मेले का आनन्द लिया। बच्चों के चेहरे पर बिखरी मुस्कान और उत्साह देखने लायक था। बड़ों ने बच्चों के साथ सेल्फी भी ली।
बड़े भी बच्चों की खुशियों में शामिल हुए।
लायंस क्लब अहिल्या की अध्यक्षा अर्चना श्रीवास्तव जी ने खेलकूद , मेहंदी प्रतियोगिता , नींबू दौड़, गायन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को इनाम भी बांटें।
400 से ज्यादा बच्चों ने मेले का लुत्फ़ उठाया।
सचिव प्रभा सक्सेना ने आभार माना। कोषाध्यक्षा श्वेता खनूजा ने मेहमानों का स्वागत किया ।
रश्मि गुप्ता के साथ जावेद शाह खजराना ने भी सेवाएं दी।