डूबते सूर्य को दिया अर्ध्य... पिपलियाहाना तालाब में हुई छठ पूजनl

डूबते सूर्य को दिया अर्ध्य...
पिपलियाहाना तालाब में हुई छठ पूजनl


 इंदौर। छठ महापर्व के तीसरे दिन शहरभर में बसे पूर्वाचल के हजारों व्रतधारी आयोजनों में शामिल हुए। इसके लिए पिपलियाहाना तालाब में भी बडा आयोजन किया गया। सभापति अजय सिंह नरूका के साथ पार्षद प्रणव मंडल द्वारा कार्यक्रम का संयोजन किया गया। इह अवसर पर विधायक महेन्द्र हार्डिया,समर चिटनीस, राजेश सोलंकी,विजय शाह,अज्जु  बौरासी,मनोज यादव भी उपस्थित थे। सभी ने व्रतधारियो  का स्वागत किया।पूरवी क्षेत्र के वर्तधारी  इसमें सम्मिलित होकर जलकुंडो में खडे होकर अस्ताचल होते सूर्य को अर्ध्य दिया। पिपलियाहाना तालाब में पानी की भरपूरता के चलते अच्छी खासी भीड यहां नजर आई। तालाब की पाल पर बने घाटों पर वर्तधारियों ने पूजन पाठ कर अरवा,चावल,दूध,गुड,की रोटी की प्रसाद बनाकर सूर्य और छठ मैय्या को समर्पित कर डूबकी लगाई। पूरे परिवार की खुशहाली के लिए यह पूजन किया जाता है। इसमें पूरा परिवारों के साथ व्रतधारी शामिल हुए।
पानी ज्यादा होने के कारण सुरक्षा के मद्देनजर निगम के तैराकों ने भी अपनी डयूटी निभाई।हाथ पकडकर सभी श्रद्धालु को तैराकों ने डूबकी लगवाई। इसमें अनील दराडे,मंजुला भीमर,जगदीश,यश,आयूष,क्रष्णाराव,रिषभ,ज्ञानेन्र्द,सचीन शामिल थे।