*इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव सिटी बस में यात्रा करके पहुंचे अपने कार्यालय l*

  *इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव सिटी बस में यात्रा करके पहुंचे अपने कार्यालय l*


इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव  IAS इंदौर नगर निगम कमिश्नर आशीष सिंह IAS इंदौर जिला पंचायत सीईओ नेहा मीना IAS इंदौर नगर निगम डिप्टी कमिश्नर अदिति गर्ग IAS इंदौर नगर निगम डिप्टी कमिश्नर चेतन IAS इंदौर एडीएम अजय देव शर्मा डिस्टिक रजिस्ट्रार  बालकृष्ण मौर्य एवं इंदौर जिला प्रशासन के अन्य समस्त अधिकारियों ने आज अपने घरों से  अपने कार्यालय आने के लिए  के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिटी बस का उपयोग किया कलेक्टर ने नागरिकों से अनुरोध किया कि अपने फोर व्हीलर एवं टू व्हीलर वाहन के उपयोग के अलावा कोशिश करें कि अपने ऑफिस एवं अन्य कार्य स्थलों पर जाने के लिए सिटी बस का उपयोग करें जिससे कि ट्रैफिक सुधार एवं पर्यावरण सुधार में सहायता मिले अपनी यात्रा के दौरान इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव  एवं इंदौर नगर निगम कमिश्नर आशीष सिंह ने बस में सफर के दौरान प्रतिदिन  सिटी बसों में  सफर करने वाले यात्रियों से चर्चा भी की l