*इंदौर में अगले वर्ष होगी अंतर्राष्ट्रीय वॉटर स्पोटर्स् प्रतियोगिता*
*मंत्री श्री जीतू पटवारी तथा महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ ने स्टेडियम का भूमि पूजन किया*
इंदौर 17 नवम्बर,2019
इंदौर में अगले वर्ष 2020 में अंतरराष्ट्रीय विश्व ड्रैगन बोट प्रतियोगिता होगी। इस प्रतियोगिता में 42 देशों के दो हजार से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता के लिए बिलावली तालाब में दर्शकों तथा खिलाड़ियों के लिए विभिन्न सुविधाएं जुटाई जा रही है। इसी तारतम्य में आज खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी तथा महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ ने आज बिलावली तालाब में चार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले स्टेडियम का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर जल कार्य समिति के प्रभारी श्री बलराम वर्मा, अंतर्राष्ट्रीय केनो फेडरेशन के उपाध्यक्ष श्री बलवीर सिंह कुशवाह, इंडियन केनो एसोसियेशन के महासचिव श्री प्रशांत कुशवाह, क्षेत्रीय पार्षद श्री पुष्पेंद्र चौहान, श्री प्रमोद टंडन, श्री सदाशिव यादव, श्री समंदर पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने कहा कि यह इंदौर ही नहीं पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है की इंदौर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहली बार वॉटर स्पोटर्स् प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। उन्होंने कहा कि बिलावली तालाब में वह सभी सुविधाएं जुटाई जाएंगी जो दर्शकों और खिलाड़ियों के लिए अति आवश्यक है। इसी के मद्देनजर चार करोड़ रुपए की लागत से स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिलावली तालाब को स्थाई रूप से सबसे बेहतर तालाब के रूप में विकसित किया जाएगा। इसे प्रमुख पर्यटन केंद्र बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं । खंडवा रोड को फोरलेन बनाया जाएगा। बिलावली तालाब को नर्मदा गंभीर लिंक परियोजना से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेल में भेदभाव नहीं रहता है । खेल से हमेशा सकारात्मकता एवं समरसता का भाव पैदा होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेल के क्षेत्र में अनेक नवाचार किए जा रहे हैं। खेल का बजट बढ़ाया गया है। प्रदेश में शासकीय नौकरी में खिलाड़ियों के लिए तीन प्रतिशत के आरक्षण के प्रावधान को प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्रीमती मालिनी गौड़ ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि ड्रैगन वोट प्रतियोगिता की मेजबानी का शुभ अवसर हमारे इंदौर को मिला है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस प्रतियोगिता के लिए सुविधाओं और सहयोग में किसी भी प्रकार की कसर नहीं रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि बिलावली तालाब में लगभग दस करोड़ रूपये की लागत से स्टेडियम और अन्य विकास कार्यों के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया है। पहले चरण में आज 4 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले स्टेडियम का भूमिपूजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से इंदौर को विश्व में नई पहचान मिलेगी। प्रारंभ में जल कार्यसमिति के प्रभारी श्री बलराम वर्मा ने स्वागत भाषण दिया। श्री प्रशांत कुशवाहा ने प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।