इंदौर में भारत-बांग्लादेश का मैच पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त हो- लालवानी*     *सांसद ने एमपीसीए अध्यक्ष को पत्र लिखकर दिए सुझाव l*

*इंदौर में भारत-बांग्लादेश का मैच पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त हो- लालवानी*
    *सांसद ने एमपीसीए अध्यक्ष को पत्र लिखकर दिए सुझाव l*


भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के लिए सांसद शंकर लालवानी ने एमपीसीए अध्यक्ष को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से उन्हांेने देश में तीन बार स्वच्छता में नंबर-1 रहे शहर में मैच पूरी तरह कचरा और प्लास्टिक मुक्त हो, इसके लिए सुझाव दिया है।
अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर को लिखे पत्र में सांसद ने कहा कि हमारा शहर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्वच्छता के लिए जाना जाता रहा है। अभी शहर को पर्यावरण हितैषी शहर के रूप में भी जाना जाए, इसके लिए मैच में आने वाले दर्शकों के लिए प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए कुछ बातें आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं। इसमें एक बार में उपयोग में आने वाले प्लास्टिक के सामान का प्रयोग स्टेडियम में ना हो। साथ ही दर्शकों को भी बताया जाए कि इनका उपयोग घरों में भी न करें। स्टेडियम में पारंपरिक मिट्‌टी व धातु के सामान का प्रयोग करें। कपड़े और जूट की थैली का प्रयोग सामान लाने व ले जाने में किया जाए। दर्शकों को रिड्यूज, रिसाइकल, रि-यूज के लिए प्रेरित करें। सिंगल यूज प्लास्टिक 700 साल तक नष्ट नहीं होता जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है। स्टेडियम में आने वाले दर्शकों को इस तरह के सामानों काे प्रयोग करने पर मनाही हो और उन्हें इसका उपयोग ना करने के लिए प्रेरित किया जाए।