*इंदौरके आठ वर्ष के  केयान  गादिया  रणबीरकपूर  और  संजय दत्त के साथ फिल्म शमशेरा में शेयर करेंगे स्क्रीन  कई सारे टीवी सीरियल में आ चुके है नजर |  *

इंदौरके आठ वर्ष के  केयान  गादिया  रणबीरकपूर  और  संजय दत्त के साथ फिल्म शमशेरा में शेयर करेंगे स्क्रीन  कई सारे टीवी सीरियल में आ चुके है नजर |  शार्ट फिल्म ट्रैजिक फादर्स डे के लिए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल से “स्पेशल चाइल्ड एक्टर अवार्ड” प्राप्त किया |  इंदौर| बचपनसे अपनी चुलबुली अदाओ से सब को आकर्षित करने वाले इंदौर के आठ वर्ष  केयान गादिया जल्दी ही संजय दत्त और रणबीरकपूर के साथ फ़्लिम  शमशेरा में नजर आएंगे | अपने बच्चे की छुपी प्रतिभा को पिता सचिन और माँ चंचल  ने पहचाना और चार साल की उम्र में उसका दाखिला एक एक्टिंगएकेडमी में करवा दिया | दिसंबर 2016में कलर्स चैनल पर आने वाले छोटे मियाँ  धाकड़ में केयान  का सिलेक्शन हुआ | इस ऑडिशन में पुरे इंडिया के करीब पांच हजार बच्चों में से केयान  का सिलेक्शन हुआ था | छोटे मियाँ  धाकड़ के जज नेहा धूपिया और सोहैल खान थे ने भी केयान  की प्रतिभा को खूब सराहा |ये कॉमेडी सीरियल 26 एपिसोड का था जिसमे 16बच्चे सेलेक्ट हुऐ  केयान  इस शो के पहले फाइनलिस्ट थे साथ ही शोके 1st रनरअप भी रहे | सोहैलखान के ये सबसे पसंदीदा पार्टिसिपेंट रहे |ये इनका पहला रियलिटी शो था और पहले हीशो में 1st  रनरअप आ कर केयान  ने साबित कर दिया की उन्हें अभी बहुत आगेजाना है |  कईसारे सीरियल में आ चुके है नज़र –इसशो के बाद केयान   ने इंडिया बनेगा मंच,लाइव सिंगिंग शो राइजिंग स्टार किया साथही चार  एडफिल्म्स की ,एंटरटेनमेंट की रात (कॉमेडी शो) किया , भारती सिंह के साथ शो खतरा खतरा किया |   यशराज प्रोडक्शंस ने दिया पहला मौका -सबसेबड़ा ब्रेक उनको 2018 में मिला ,यशराज प्रोडक्शंस की मूवी शमशेरा  में मिला |इस फिल्म में रणबीर कपूर,संजय दत्त,और वाणी कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है , इस फिल्म में केयान रणबीर की गैंग में धूम मचाते नज़र आएंगे |  केयान ने इस फिल्म के दो शेडूयल अभी तक पुरे करलिए है तीसरे भाग की शूटिंग जनवरी में होगी ये फिल्म जुलाई 2020 में रिलीज़ होगी |  शार्ट फिल्म के लिएमिला पहला अवार्ड –2019 में केयान ने ट्रैजिक फादर्स डे नाम कीशार्ट फिल्म की , ये फिल्म अनाथालय के दो बच्चो लव और कुश पर आधारित थी जो कीफादर्स डे पर अपने गुम हुवे पिता की तलाश करते है ,इसमें केयान  ने कुश का किरदार निभाया |इसी फिल्म के  लिए केयान ने 17नवंबर को मून वाइट फिल्म, इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल से स्पेशल फेस्टिवल मेंशन चाइल्डएक्टर अवार्ड मुंबई में प्राप्त किया |  फैमिली का सपोर्टहमेशा मिला-माँचंचल ने बताया की -केयान को पूरी फैमिली का सपोर्ट प्राप्त है ,बड़े भाई नम्ररा और दादा रमेश और दादी मधु,नाना ओमप्रकाश औरनानी अरुणा केयान को   हमेशा प्रेरित करते रहते है तथा उसके एक्टिंगके वीडियो बना कर यू टूब पर डालते रहते है |   माँचंचल की अहम् भूमिका – माँचंचल  शूटिंग के लिए केयान को मुंबई ले जाने का कार्य करती है   पिता सचिन की व्यस्तता  के चलते कभी कभी ही मुंबई जा पाते है | माँ चंचल शूटिंग के साथ साथ पढ़ाई भी करवाती है सेट पर शूटिंग से जब भी ब्रेक मिलता है माँ चंचल पढाई  करवाती है न्यू दिगम्बर पब्लिक स्कुल के छात्र केयान को स्कूल की तरफ से पूरा सपोर्ट मिलता है टीचर के सपोर्ट से माँ चंचल स्कुल केवर्क को करवा  देती है |पढाई में भी केयान हमेशा ए प्लस लाते है |