इंडियन अकेडमी ऑफ  पीडियाट्रिक सोसायटी द्वारा एनुवल कांफ्रेंस का आयोजन l* • देशभर के 450 से अधिक विशेषज्ञ लेगे भाग  • शिशु रोग से जुड़े गंभीर विषयों पर होगी चर्चा  

  *इंडियन अकेडमी ऑफ  पीडियाट्रिक सोसायटी द्वारा एनुवल कांफ्रेंस का आयोजन l*


• देशभर के 450 से अधिक विशेषज्ञ लेगे भाग 
• शिशु रोग से जुड़े गंभीर विषयों पर होगी चर्चा


इंदौर। मध्यप्रदेश पीडियाट्रिक एसोसिएशन के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इंडियन अकेडमी ऑफ  पीडियाट्रिक मध्यप्रदेश शाखा द्वारा  इंदौर में आगामी 9 और 10   नवम्बर को एनुवल कांफ्रेंस का आयोजन इंदौर   के होटल मेरियट में किया जा रहा है। इस आयोजन में जहाँ देश भर के विशेषज्ञ डॉक्टर्स  अपने शोध  प्रस्तुत करेंगे वही  विभिन्न विषयों पर पेनल डिस्कशन भी होंगे।  


इंडियन अकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक सोसायटी मध्यप्रदेश शाखा के  डॉ हेमंत जैन, डॉ अमित बंग और डॉ के. के अरोरा ने बताया की मध्यप्रदेश पीडियाट्रिक एसोसिएशन जो की 1969 से कार्य कर रही है के 50 वर्ष पूर्ण होने पर गोल्डन जुबली कांफ्रेस को आयोजित करने पर हमें गर्व महसूस हो रहा है | मध्यप्रदेश सहित देशभर से अनेक पीडियाट्रिशियन भी इस कॉन्फ्रेंस में सम्मिलित होंगे। साथ ही मध्यप्रदेश पीडियाट्रिक एसोसिएशन  के अभी तक सभी अध्यक्ष को भी आमंत्रित किया है जिनका सम्मान किया जायेगा |


वर्तमान मध्यप्रदेश शाखा के अध्यक्ष डॉ वी पी गोस्वामी ने कहा कि 9 और 10   नवम्बर को होने वाली एनुवल कांफ्रेंस में मध्यप्रदेश पीडियाट्रिक एसोसिएशन के विशेषज्ञ बाल रोग, नवजात शिशु रोग से सम्बंधित समस्या ,शिशु मृत्युदर,*नवजात  एवं शिशु में आकस्मिक जटिल परिस्थितियों में किस प्रकार निर्णय ले जैसे विषय पर परिचर्चा करेंगे |