*मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की दो मांग और स्वीकृत, सरकार ने की आज घोषणा l*

   *मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की दो मांग और स्वीकृत, सरकार ने की आज घोषणा l*



भोपाल । प्रदेश के पत्रकारों को सुरक्षा तथा सस्ती दरों पर आवास दिलाये जाने के लिये मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा समय-समय पर सरकार व शासन से मांग की जा रही थी, अभी हाल ही में मुरैना प्रवास पर आये मुख्यमंत्री कमलनाथ को संगठन पदाधिकारियों द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया था। जिसमें प्रमुख रूप से दो मांगें कीं गईं थीं। जिनमें प्रदेश के पत्रकारों को सुरक्षा देने के लिये पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने तथा सस्ती दरों पर आवास एवं भूखण्ड दिलाये जाने की मांग की गई थी। मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा संगठन की बार-बार की जा रही इस मांग को प्राथमिकता से लेते हुये स्वीकार किया है । विगत दिवस इसकी जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा ने घोषणा की है कि मध्यप्रदेश में शीघ्र ही पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जायेगा। वहीं पत्रकारों को भूखण्ड व आवास कृय करने के लिये सस्ती व्याज दरों पर 25 लाख रूपये तक का ऋण दिया जायेगा। मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत मांग की जनसंपर्क मंत्री की  घोषणा से मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ सहित सभी पत्रकारों में हर्ष व्याप्त है। मुख्यमंत्री तथा जनसंपर्क मंत्री का संघ के  प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदोरिया , वरिष्ठ मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष शरद जोशी ,  मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष मो. अली , सभी अध्यक्षीय मंडल सदस्य राजेंद्र श्रीवास्तव , राजकुमार दुबे , मनोज व्दिवेदी , सुरेश शर्मा , विनय अग्रवाल , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्षगण दिलीप भदौरिया , राजेंद्र पुरोहित , उपेंद्र गौतम , नवनीत काबरा , अनिल त्रिपाठी , महासचिव सुनील त्रिपाठी सहित संपूर्ण संंगठन पदाधिकारी व  सदस्य साथियों ने आभार व्यक्त किया है ।