*मीडिया कर्मियों से दुर्व्यवहार करने वाले दुकानदार पर केस दर्ज*
------------------------------------------------
*इंदौर 14 नवम्बर 2019।* _पिछले दिनों चिकमंगलूर चौराहे पर यातायात बाधित होने के दौरान कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों के साथ दुकानदार ने अभद्र व्यवहार किया था इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद दुकानदार सहित दो लोगो के खिलाफ केस दर्ज किया ।_
एमजी रोड थाना प्रभारी राजेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि 19 अक्टूबर की शाम जब मीडिया कर्मी प्रदीप जोशी अपने पत्रकार साथियों अशोक शर्मा और सत्यदीप भाटिया के साथ गुजर रहे थे तभी चिकमंगलूर चौराहे पर यातायात बाधित हो रहा था जिसमें पाया गया कि श्री कृष्णा गुजराती कढ़ी फाफड़ा और बालाजी कढ़ी फाफड़ा की दुकानों के बाहर बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण स्थिति बिगड़ रही है, जब तीनों मीडिया कर्मियों ने इसका कवरेज करना चाहा तो कढ़ी फाफड़ा की दुकान चलाने वाले संचालक रामचंद्र कुमावत पिता भूराजी निवासी द्वारकाधीश कॉलोनी और रमेशचंद कुमावत पिता शंकर कुमावत निवासी अखंड नगर द्वारकापुरी,इंदौर ने तीनों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए धमकी दी . दुकान पर खुले में इमरती फाफड़ा इत्यादि बेचे जा रहे थे और कढ़ी भी दूषित थी, इसकी शिकायत मिलने पर खाद विभाग के अधिकारी मनीष स्वामी ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया और यहां से सैंपल लेकर भोपाल भेजे. खाद विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के विरुद्ध दुकानदार कुमावत ने मीडिया कर्मियों पर पैसा मांगने का झूठा आरोप लगाया ।
पुलिस ने रामचंद्र कुमावत और रमेश चंद्र कुमावत के खिलाफ धारा 294 506 और 34 के तहत केस दर्ज किया ।
*मीडिया कर्मियों से दुर्व्यवहार करने वाले दुकानदार पर केस दर्ज*