इंदौर निवासी श्री नीरज याग्निक फिट इंडिया सेफ इंडिया के उद्देश्य के साथ काश्मीर से कन्याकुमारी की लगभग 4000 किमी की एकल साईकल यात्रा 21 दिनों में पूरी कर सोमवार सुबह 7.30 बजे इंदौर विमानतल पहुच रहेहै।
विमानतल से राजबाड़ा तक उन्हें इष्ट मित्र रैली के रूप में लेकर जाएंगे।
उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि हार फूल की जगह तुलसी के पौधे भेट करे जिन्हें हम अलग अलग जगहों पर रोपण करेंगे।
नीरज याग्निक फिट इंडिया सेफ इंडिया के उद्देश्य के साथ कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा की